प्रयागराज: चर्चित ज्योति- आलोक मोर्य विवाद में एक नये मुहाने पर पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सेवा की अधिकारी ज्योति मौर्य (PCS Jyoti Maurya) और उनके पति आलोक मौर्य के बीच चल रहे इस विवाद में नाटकीय मोड़ आ गया है.पीसीएस पत्नी पर कानूनी कार्रवाई कराने के लिए हर प्लेटफार्म का प्रयोग करने वाले आलोक मौर्य ने अचानक से अपनी शिकायत वापस ले ली है. आलोक मौर्य द्वारा उठाए गए इस कदम से सभी अवाक रह गए हैं. अभी तक मुखर आलोक से जब यू-टर्न लेने के लिए सवाल पूछा गया तो उसने बताया कि ‘मैं सोच-समझकर शिकायत वापस ले रहा हूं’. उनके इस फैसले से पत्नी ज्योति मौर्य को कानूनी रूप से बड़ी राहत मिल गई है. अब कमिश्नर प्रयागराज को यह तय करना है कि मामले में जांच आगे करनी है या नहीं. हालांकि यह निर्णय जांच कमेटी तब लेगी जब उसे आलोक की शिकायत वापस लेने की रिपोर्ट मिल जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें