लखनऊ (संवाद ) : यूपी के सुल्तानपुर में दर्दनाक हादसा हो गया. जैसा प्रायः होता था, ग्रामीण मछली मारने के लिए अपने बेटे के साथ नदी में उतरा था. अचानक गहरे पानी में वह डूब गया. ग्राम प्रधान के पति के साहस और सूझबूझ से बेटे की जान बच गई. ग्रामीण की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के खैरहा गांव में दियरा राजघाट के पास घटी. सूचना पर आई पुलिस ने नदी से निकाले गए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.सूचना के बाद आनन-फानन में गांव आसपास के गोताखोर नदी में उतरे और घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद रामचंदन का शव नदी से निकाल लिया.
संबंधित खबर
और खबरें