आज कौशांबी- आजमगढ़ के मंच से जनता को साधेंगे भाजपा के ‘ शाह ‘, गृह मंत्री के दौरे से सियासी हलचल बढ़ी

Amit Shah UP Visit : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024 ) को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है. अमित शाह शुक्रवार (7 अप्रैल )को उत्तर प्रदेश पहुंच रहे हैं. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री (Amit Shah) यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

By अनुज शर्मा | April 7, 2023 9:16 AM
an image

लखनऊ. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का 7 अप्रैल शुक्रवार को कौशांबी और आजमगढ़ पहुंच रहे हैं. देश में इस समय दलितों और पिछड़ों के वोट को लुभाने के लिए सभी दलों द्वारा की जा रही कोशिश के बीच भाजपा के ‘शाह’ का यह दौरा खास माना जा रहा है. विशेषकर निकाय चुनाव के इस माहौल में बड़े मायने निकाले जा रहे हैं. भाजपा नेताओं का मानना है कि केंद्रीय मंत्री के दौरे से सपा- बसपा के वोट में सेंधमारी होगी. कांग्रेस भी कमजोर होगी. अपने नेता के दौरे से एक दिन पहले यूपी भाजपा के नेताओं ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर डेरा डाल दिया है. वे गुरुवार की शाम से ही तैयारियों का जायजा लेते नजर आए.

Also Read: UP Politics : सपा- बसपा का खेल बिगाड़ने यूपी आ रहे अमित शाह, सात को कौशांबी महोत्सव में दलितों को साधेंगे
कौशाम्बी महोत्सव ‘ का शुभारम्भ करेंगे, दो घंटे रुकेंगे  

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 7 अप्रैल को सुबह 11 बजे दिल्ली से यूपी के लिए बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे. 12 बजे लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से 12.35 बजे शीतला धाम कौशांबी पहु्ंचकर ग्राम सभा फैसया स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. यहां 12.45 से 1.25 तक विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. कौशांबी में ‘कौशाम्बी महोत्सव ‘ का शुभारम्भ करने के साथ ही विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे. लाभार्थियों को चेक वितरण करेंगे. खेल स्पर्धा के विजेताओं को मेडल वितरण करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे.

आज़मगढ़ में संगीत महाविद्यालय का शिलान्यास करेंगे

कौशांबी महोत्सव का आयोजन सांसद विनोद सोनकर द्वारा कराया जा रहा है. कुछ दिन पहले इसकी थीम को लेकर आम लोगों से रायशुमारी भी की गयी थी. यहां से 2.45 बजे आज़मगढ़ के लिए रवाना होंगे. 3.40 बजे एसकेपी इंटर कॉलेज़,आज़मगढ़ उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा. यहां से वह 3.55 पर ग्राम हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. भूमि पूजन और विकास परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास के बाद 5.35 बजे आजमगढ़ से प्रस्थान करेंगे.

भाजपा की दलित वोटबैंक को साधने की मुहिम

भाजपा की दलित वोटबैंक को साधने की मुहिम को सफल बनाने के लिये अमित शाह कौशांबी महोत्सव में आयोजित एक दलित सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. उल्लेखनीय हैं कि बीजेपी के खिलाफ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) मोर्चा खोले हुए है. भाजपा के मिशन 2024 को विपक्षी दल किसी तरह की टक्कर न दे पाएं इसको लेकर लेकर भाजपा दलित वोटबैंक को मिशन मोड में साध रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version