देश का लोकतंत्र नहीं.. खतरे में है वंशवाद, कौशांबी में गरजे अमित शाह, राहुल गांधी और SP पर साधा निशाना

कौशांबी और आजमगढ़ के दौरे पर आए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि "राहुल गांधी की अयोग्यता पर संसद की कार्यवाही को बाधित करने के लिए देश विपक्षी दलों को माफ नहीं करेगा. आजमगढ़ में 4,600 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया.

By अनुज शर्मा | April 7, 2023 8:07 PM
an image

लखनऊ . केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि “राहुल गांधी की अयोग्यता पर संसद की कार्यवाही को बाधित करने के लिए देश विपक्षी दलों को माफ नहीं करेगा. भारत का लोकतंत्र खतरे में नहीं है, जातिवाद और वंशवादी राजनीति खतरे में हैं.” अमित शाह शुक्रवार को कौशांबी महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने लोगों से समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण कल्याण के लिए 2024 में एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधान मंत्री के रूप में चुनने का आह्वान किया.

संप्रग सरकार के कानून से गयी राहुल गांधी की सदस्यता

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि कांग्रेसनीत संप्रग सरकार द्वारा लाए गए कानून के आधार पर राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने को लेकर संसद की कार्यवाही बाधित करने के लिए लोग विपक्षी दलों को माफ नहीं करेंगे. राहुल गांधी की अयोग्यता पर संसद की कार्यवाही को बाधित करने के लिए देश विपक्षी दलों को माफ नहीं करेगा. लोकतंत्र खतरे में नहीं है, यह जातिवाद और वंशवादी राजनीति (‘परिवार) है, जो खतरे में हैं.

सपा, बसपा, कांग्रेस परिवारवाद और जातिवाद को लेकर आएंगे

आजमगढ़ में संगीत महाविद्यालय के शिलान्यास एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर चल पड़ा है. ये सपा, बसपा, कांग्रेस क्या देश और उत्तर प्रदेश का विकास कर सकते हैं? 2024 में फिर से सपा, बसपा, कांग्रेस परिवारवाद और जातिवाद को लेकर आएंगे तथा लोगों को गुमराह करेंगे. हरिहरपुर घराने के नाम में ही ‘हरि’ और ‘हर’ दोनों हैं, यह हमेशा सम्पूर्ण होता है. गायन, वादन और नृत्य तीनों विधाओं का आजमगढ़ एक केन्द्र हुआ करता था.

2017 के पहले आजमगढ़ में पहचान का संकट : सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कौशांबी महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम जी के बारे में मान्यता है कि उन्होंने एक रात्रि जनपद कौशाम्बी में भी व्यतीत की थी. जनपद कौशाम्बी के पौराणिक महत्व को वैश्विक मंच पर कौशाम्बी महोत्सव के रूप में प्रस्तुत करने के लिए आज केंद्रीय गृहमंत्री का मार्गदर्शन हम सबको प्राप्त हो रहा है. आजमगढ़ में 2017 के पहले पहचान का संकट था. आजमगढ़ का नौजवान 2017 के पहले देश में कही चले जाए तो कोई किराए पर कमरा देने की बात तो दूर नाम से ही लोग चिढ़ते थे, परहेज करते थे.

डिप्टी सीएम, भाजपा अध्यक्ष भी मौजूद रहे

इससे पूर्व अमित शाह सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कौशाम्बी पहुंचे. कौशांबी महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री योकेशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक और राज्य भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल हुए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version