लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब बिजली का संकट नहीं रहेगा. इसके लिए यूपी सरकार ने एक मास्टर प्लान बनाते हुए विद्युत जोन का नए सिरे से गठन कर दिया है. अभी यूपी में 25 जोन हैं. नए बदलाव के बाद इनकी संख्या बढ़ाकर 40 कर दी गई है. राजधानी लखनऊ (लेसा) में भी दो नये जोन का गठन किया गया है. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने दावा किया है कि प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान करने तथा समस्या के त्वरित समाधान के लिए दृढ़ संकल्पित है.इसके लिए वर्तमान विद्युत व्यवस्था के ढांचे में तेजी से बदलाव के कार्य किये जा रहे हैं. पूरे प्रदेश में आरडीएसएस, बिजनेस प्लान तथा अन्य मदों में कार्य कर इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जा रहा है. साथ ही व्यवस्था की शीघ्र व सहज ढंग से मानीटरिंग के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों की संख्या में और वृद्धि की जा रही है. इससे जहां कार्यक्षमता बढ़ेगी वहां शिकायतों के समाधान में भी तेजी आयेगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये उप्र पावर कारपोरेशन के अन्तर्गत निर्धारित क्षेत्रों (जोन्स) का पुनर्निर्धारण करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. वर्तमान में कार्यरत 25 क्षेत्रों (जोन्स) को बढ़ाकर 40 क्षेत्र (जोन्स) बनाये जायेंगे. नवनिर्मित इन क्षेत्रों में वर्तमान में उपलब्ध मुख्य अभियन्ताओं की तैनाती प्रदान की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें