UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण में मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट पर भी मतदान है. यहां से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं और उनसे मुकाबला का जिम्मा मिला है बीजेपी कैंडिडेट एसपी सिंह बघेल को. ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि करहल विधानसभा सीट पर मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव अपने जेठ अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगी. दरअसल, कुछ दिनों पहले ही अपर्णा यादव ने बीजेपी का दामन थामा था. अपर्णा यादव लगातार बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार भी कर रही हैं.
अपर्णा यादव की बात करें तो वो मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. अपर्णा यादव ने जनवरी में सपा को छोड़ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. अपर्णा यादव ने 2017 का चुनाव लड़ा था. उन्हें सपा के टिकट पर लखनऊ कैंट से पार्टी ने उतारा था. यहां से अपर्णा यादव बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी के हाथों हारी थीं. अभी अपर्णा यादव बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रही हैं.