Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन द्वारा भारतीय पुरूष हॉकी टीम के सदस्य ललित कुमार उपाध्याय को पुलिस विभाग में पुलिस उपाधीक्षक के समकक्ष विशेष कार्याधिकारी के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है.
इस संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया है कि शासन द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि ललित कुमार उपाध्याय के लिये पुलिस विभाग में पुलिस उपाधीक्षक के समकक्ष समूह ’ख’ में उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की परिधि के बाहर विशेष कार्याधिकारी का अस्थायी रूप से एक निःसंवर्गीय पद सृजित किया गया है.
अवस्थी ने बताया कि खिलाड़ियों का सम्मान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है; प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों को सम्मान दिए जाने के साथ ही उन्हें सरकारी सेवा में सेवायोजित करना भी शुरू कर दिया गया है. इसी दिशा में ललित उपाध्याय को पुलिस उपाधीक्षक के समकक्ष विशेष कार्याधिकारी के पद पर नियुक्ति प्रदान की गयी है.
बता दें कि हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हॉकी में खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय की उत्कृष्ट उपलब्धियों के सम्मान में उन्हें अर्जुन पुरस्कार, 2021 से नवाजा था. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय हॉकी टीम को कांस्य पदक दिलाने में अहम योगदान दिया था. वाराणसी के इस तेज तर्रार खिलाड़ी ने इसी क्रम में गुरुवार को एक नई उपलब्धि हासिल की है.
Also Read: Hockey India: भारतीय हॉकी की बदल रही तसवीर, पिछले 5 साल में सरकार ने खर्च किये 65 करोड़
लखनऊ में तैनात एएसपी की पत्नी ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाए सनसनीखेज आरोप
“इंद्रेश मुझे मार देगा…” कहने के बाद लापता हुई महिला सिपाही की खेत में मिली लाश — दर्दनाक साजिश का खुलासा
कारगिल विजय दिवस पर योगी आदित्यनाथ का भावुक नमन: शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, दुश्मन को याद दिलाई हार!
लखनऊ: 13 वर्षीय दिव्यांग नाबालिग बच्ची से होटल में दुष्कर्म, तीन आरोपी हिरासत में