जानें कैसे UP STF ने बनायी ‘ऑपरेशन झांसी’ की योजना
उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि असद और उसका सहयोगी गुलाम अतीक अहमद को ले जा रहे पुलिस के काफिले पर हमला करने की योजना बना रहे थे. ताकि अतीक अहमद को अदालत में सुनवाई के लिए यूपी नहीं लाया जा सके. इस योजना को UP STF ने नाकाम कर दिया था. यूपी के विशेष महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने खुलासा किया कि असद द्वारा अपने पिता को मुक्त करने की योजना की खुफिया जानकारी के बाद सिविल पुलिस और विशेष बलों की टीमों को तैनात किया गया था. सूचना के आधार पर कार्रवाई गुरुवार को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट और 1 बजे के आसपास जवाबी कार्रवाई में दोनों को मारे गए. प्रशांत कुमार ने कहा कि UP STF ने पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया.
झांसी सीमा के पास भारी बल किया गया था तैनात
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एसटीएफ पहले से ही झांसी के घटनाक्रम पर नज़र रख रही थी. UP STF को पता चला था कि अतीक अहमद के सहयोगी और उमेश पाल हत्याकांड के एक आरोपी गुड्डू मुस्लिम का एक ठिकाना जंगल के पास था, जहां से मुठभेड़ हुई थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने अखबार को बताया कि उनका ध्यान हटाने के लिए 11 अप्रैल से झांसी सीमा के पास भारी बल तैनात किया गया था, जब अतीक अहमद को प्रयागराज लाया जा रहा था, जबकि सादे कपड़ों में एक विशेष पुलिस दल गुड्डू के आसपास के क्षेत्र का सर्वेक्षण कर रहा था.
Also Read: अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर पर गरमायी UP की राजनीति, अखिलेश-मायावती भूले मतभेद, एकसुर में जांच की मांग
टीम का नेतृत्व कर रहे थे DIG रैंक के अधिकारी
मुख्यालय से निगरानी और तकनीकी सहायता से परीछा पावर प्लांट के क्षेत्र के पास गुप्त रूप से एक छोटी सी टीम तैनात की गई थी. टीम का नेतृत्व DIG रैंक के अधिकारी कर रहे थे. 12 अप्रैल को गुड्डू मुस्लिम के ठिकाने पर रात की गतिविधि देखी गई थी, जिसके टीम को चार मार्गों के पास तैनात कर दिया गया. इसके बाद बुलेटप्रूफ जैकेट से लैस एक टीम को किसी भी संभावित खतरे का सामना करने के लिए नामित किया गया था, जबकि एक अन्य टीम को पड़ोसी जिलों में संभावित भागने के मार्गों को तलाशने और निरीक्षण करने का काम सौंपा गया था.