Asaduddin Owaisi: ओवैसी ने मुख्तार अंसारी के परिवारीजनों से गाजीपुर में की मुलाकात, जानें क्या कहा
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) यूपी में एक्टिव हैं. उन्होंने अपना दल कमेरावादी के साथ यूपी में गठबंधन किया है. इसके बाद मुख्तार अंसारी की फैमिली से मुलाकात भी की है.
By Amit Yadav | April 1, 2024 2:20 PM
लखनऊ: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के परिवारीजनों से रविवार देर रात गाजीपुर स्थित आवास पर मुलाकात की. उनकी मुलाकात की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. उन्होंने एक्स पर इस मुलाकात की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. इससे पहले ओवैसी के मुख्तार अंसारी की मौत के बाद कई बयान भी वायरल हो रहे थे. ओवैसी की रविवार को अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष पल्लवी पटेल के साथ भी मुलाकात हुई थी. दोनों की पार्टियों ने यूपी में गठबंधन किया है. इसकी रविवार को प्रेस कांफ्रेंस करके घोषणा की गई थी.
ज्यूडीशियल कस्टडी में मौत की प्रदेश सरकार जिम्मेदार असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के परिवार से मुलाकत पर मीडिया से बातचीत में कहा कि इतना बड़ा वाकया हुआ है. ज्यूडीशियल कस्टडी में उनकी मौत हुई है. प्रदेश सरकार जिम्मेदारी है. हम उनके परिवार को श्रद्धांजलि और सांत्वना देकर आए हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम एनडीए, बीजेपी से मुकाबाला करेंगे. जो भी हमारे खिलाफ होगा, उससे हम मुकाबला करेंगे. पिछले निकाय चुनाव में अच्छा खास एआईएमआईएम का प्रदर्शन रहा है. 5 से 6 चेयरमैन जीते हैं. कई जगह हम दूसरी नंबर पर रहे हैं. 100 से ज्यादा कार्पोरेटर जीते हैं. संगठन पर लगातार काम कर रहा है. अखिलेश यादव को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें बताया चाहिए कि रामपुर और मुरादाबाद में क्या हाल है. मुरादाबाद में दो-दो लोगों को टिकट देंगे. रामपुर में उनकी यूनिट कहती है चुनाव का बायकाट करेंगे. पूरे प्रदेश में उनका बुरा हाल है.
जानें एक्स पर ओवैसी ने क्या लिखा असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के परिजनों से मुलाकात के बाद एक्स पर लिखा कि आज मरहूम मुख्तार अंसारी के घर जाकर परिवार से मिला. उनके खानादन को पुरसा दिया. इस मुश्किल वक्त में हम उनके परिवार, समर्थकों और चाहने वालों के साथ खड़े हैं. ओवैसी ने लिखा कि इंशा अल्लाह इन अंधेरों का जिगर चीरकर नूर आएगा, तुम हो फिरौन तो मूसा भी जरूर आएगा.
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: On the demise of gangster-turned-politician Mukhtar Ansari, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, " He died in the judicial custody. The state government is responsible for it…"