Assembly Election 2023 : CM योगी बोले- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीन राज्यों में जीत हासिल हुई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत और तेलंगाना में उसके प्रदर्शन के लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी.

By अनुज शर्मा | December 3, 2023 10:11 PM
an image

लखनऊ : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की एक श्रृंखला में,योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तीन राज्यों में पार्टी (भाजपा) की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में हासिल की गई थी.योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तीन राज्यों में चुनाव परिणामों में बड़ी हैट्रिक “मोदी की गारंटी” में “जनता के विश्वास की गारंटी” है.राजस्थान में बीजेपी की जीत पर उन्होंने कहा,”वीरभूमि राजस्थान में पार्टी की भारी मतों से जीत के लिए बीजेपी के सभी मेहनती कार्यकर्ताओं को बधाई और राजस्थान की सम्मानित जनता को बधाई.” “ यह ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में राजस्थान के नागरिकों के अटूट विश्वास के साथ-साथ जन कल्याण और नीतियों के प्रति उनके दृष्टिकोण और समग्र विकास के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है.


 ” आपणो अग्रणी राजस्थान ”… अटूट विश्वास

सीएम योगी ने कहा,”आपणो अग्रणी राजस्थान” चाहने वाले राजस्थान के सभी लोगों को एक बार फिर शुभकामनाएं.” मध्य प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत पर मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा, “ मध्य प्रदेश में भारी जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में जनता के अटूट विश्वास पर मुहर है. सुशासन, सुरक्षा और विकास को समर्पित डबल इंजन सरकार की इस जीत के लिए सभी प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं और प्रदेश की सम्मानित जनता को हार्दिक बधाई.” छत्तीसगढ़ की जीत पर उन्होंने एक्स पर लिखा, पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत पर सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. सेवा, सुशासन, विकास और सामाजिक न्याय को समर्पित इस जीत के लिए छत्तीसगढ़ की जनता को हार्दिक बधाई. ” तेलंगाना में भाजपा के प्रदर्शन को “समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम की सफलता” बताया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version