Atiq Ahmed News: अतीक अहमद के बेटे की खुली चिट्ठी वायरल, मुस्लिम भाइयों से ‘खास’ अपील, यहां पढ़िए अली का पत्र

Atiq Ahmed News: अतीक अहमद के बेटे की खुली चिट्ठी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. चिट्ठी के माध्यम से मुसलमानों को एक होकर भाजपा के साथ सपा को वोट न देने की अपील की है. चिट्ठी वायरल होने के बाद प्रयागराज पुलिस चौकन्ना हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2023 1:48 PM
an image

लखनऊ. माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे अली के अपील का पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस कथित चिट्ठी में अली ने मुसलमानों से एकजुट होने की अपील की है. पोस्टर में अतीक और अशरफ और अली की फोटो लगी है. वायरल चिट्ठी में अली ने अपने परिवार के खात्मे के लिए योगी सरकार के साथ ही अखिलेश यादव को भी जिम्मेदार बताया है. इसके साथ ही अली ने अपने जान को खतरा बताया है. वहीं चिट्ठी में शाइस्ता परवीन के एनकाउंटर का भी जिक्र किया गया है. चिट्ठी के माध्यम से मुसलमानों को एक होकर भाजपा के साथ सपा को वोट न देने की अपील की है.

चिट्ठी वायरल होने के बाद प्रयागराज पुलिस चौकन्ना हो गयी है. हालांकि कुछ लोग यह भी मान रहे है कि नगर निकाय चुनाव में फायदा लेने के लिए किसी की साजिश भी हो सकती है. वायरल चिट्ठी में लिखा गया है कि मेरे भाई, प‍िता और चाचा की हत्‍या के बाद अब मुझे मारने की कोश‍िश की जा रही है. मेरी वालिदा (शाइस्‍ता परवीन) का भी पुल‍िस एनकाउंटर करना पुलिस चाहती है. पत्र में लिखा गया है कि मुसलमान भाई एक हो जाएं. अब हम मुसलमान किसी के बहकावे में नहीं आएंगे. इसके आगे लिखा है कि इतना इशारा आप लोगों के ल‍िए काफी है.

अतीक अहमद के जेल में बंद दो बेटों उमर और अली समेत छह लोगों पर रंगदारी मांगने को आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. अतीक के बेटे अली इस समय नैनी जेल में बंद है. आरोप है कि उमर, अली, असाद कालिया, अजय, एहतेशाम व नुसरत ने उसे गाड़ी में खींचकर किडनैप किया और चकिया स्थित कार्यालय पर ले जाकर मारा-पीटा गया. इन लोगों ने जमीन नाम करने का दबाव बनाया गया और ना देने पर जान से मारने की धमकी दी गई. मोहम्मद मुस्लिम का आरोप है कि प्रयागराज के देवघाट में उसकी बेशकीमती पैतृक जमीन है. इसकी कीमत 15 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version