Ayohya Ram Mandir Inauguration Date: अयोध्या में रामलला के मंदिर के शुभारंभ के लिए मुहूर्त निकल गया है. जनवरी में तीन तारीख इसके लिए निकाली गई हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अंतरराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद गिरी ने हरिद्वार के कनखल में शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम से मुलाकात के दौरान पत्रकारों से बातचीत में ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में राम मंदिर का उद्घाटन अवश्य हो जाएगा. ज्योतिषाचार्य के अनुसार 21 से 23 जनवरी के बीच राम मंदिर उद्घाटन की तिथि का चयन होगा. मुहूर्त की तिथियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी गई हैं. प्रधानमंत्री उद्घाटन की तारीख का चयन करेंगे, ताकि राम मंदिर उद्घाटन के समय प्रधानमंत्री की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके.
संबंधित खबर
और खबरें