अयोध्या एयरपोर्ट को मिला कोड, बलिदानी परिवारों से लेकर अमिताभ बच्चन, सचिन-विराट सहित इन हस्तियों को न्योता

राम मंदिर ट्रस्ट ने समारोह में शाम‍िल होने के ल‍िए क्रिकेट जगत के दिग्गज मास्‍टर ब्लास्‍टर सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्‍तान विराट कोहली, बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के अलावा अरबपति उद्योगपति‍यों मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी समेत तीन हजार वीवीआईपी लोगों को व‍िशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है.

By Sanjay Singh | December 7, 2023 11:09 AM
feature

Ayodhya Ram Mandir: रामनगरी अयोध्या में जहां प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर धार्मिक गतिविधियां जोरों पर हैं, वहीं अन्य प्रोजेक्ट भी तेजी से पूरे किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में एयरपोर्ट का संचालन करने की तैयारी है. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का काम पूरा हो गया है. इसके लिए एयरपोर्ट की टिकट बुकिंग के लिए कोड जारी कर दिया गया है. इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आवंटित AYJ कोड से बुकिंग शुरू होगी. जल्द ही एयरपोर्ट से उड़ानें शुरु होंगी. इस काम को 15 दिसंबर तक पूरा करने को कहा गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और जनरल वीके अयोध्या एयरपोर्ट का बीते दिनों निरीक्षण कर चुके हैं. अयोध्या में प्रथम चरण में साढ़े छह हजार वर्ग मीटर का हवाई तल बनने जा रहा है. इसकी क्षमता 65000 स्क्वायर फीट और दो या तीन फ्लाइट प्रति घंटा की होगी. इसका रनवे 2200 मीटर का होगा, यानी की बोरिंग 77, एयरबस 319 और एयरबस 320 हवाई अड्डे पर लैंड कर पाएंगे. इस तरह छोटे प्लेन के साथ बड़े प्लेन भी लैंडिंग और टेक ऑफ कर सकेंगे. शुरुआत में एयरक्राफ्ट के लिए आठ एप्रन होंगे और द्वितीय चरण के लिए हम लोग कैबिनेट से जल्द स्वीकृति लेने जा रहे हैं. एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 2200 मीटर से 3700 मीटर तक की जाएगी. करीब 4 किलोमीटर तक एयरपोर्ट का रनवे होगा, ताकि बोइंग 787, बोइंग 777 जैसे सारे अंतरराष्ट्रीय विमान भी डायरेक्ट अयोध्या में लैंड कर सकें. इसी के साथ पहले फेस का जो विमान तल है, उसके करीब की जमीन पर द्वितीय तल की शुरुआत की जाएगी.


प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होना गौरवशाली क्षण

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मेहमानों को श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से निमंत्रण भेजा जा रहा है. अहम बात है कि आमजनों से लेकर खास मेहमान भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होना उनके लिए बेहद गौरवशाली क्षण होगा. रामनगरी में 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देश दुन‍िया से करीब सात हजार वीवीआईपी, व‍िश‍िष्‍ट और व‍िदेशी प्रत‍िन‍िध‍ियों को आमंत्र‍ित क‍िया है. वीवीआईपी लोगों की ल‍िस्‍ट में राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के सरसंघाचालक मोहन भागवत, योग गुरु रामदेव भी शामिल हैं. ट्रस्ट ने देश भर से 4000 संतों को भी आमंत्रित किया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 50 देशों से एक-एक प्रतिनिधि को आमंत्रित करने का भी प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा, देश के न्यायाधीशों, वैज्ञानिकों, लेखकों और कवियों को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया है. संतों, पुजारियों, शंकराचार्यों, धार्मिक नेताओं, पूर्व नौकरशाहों, सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों, वकीलों, संगीतकारों और पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है.

Also Read: अयोध्या राम मंदिर: रामलला के विग्रह का 15 दिसंबर को समिति करेगी चयन, पीएम मोदी सबसे पहले जाएंगे जटायु मंदिर
मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन, विराट कोहली सहित कई शख्सियत आमंत्रित

राम मंदिर ट्रस्ट ने समारोह में शाम‍िल होने के ल‍िए क्रिकेट जगत के दिग्गज मास्‍टर ब्लास्‍टर सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्‍तान विराट कोहली, बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के अलावा अरबपति उद्योगपति‍यों मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी समेत तीन हजार वीवीआईपी लोगों को व‍िशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस समारोह में मशहूर टीवी सीरियल रामायण के उन कलाकारों को भी आमंत्र‍ित क‍िया गया है, ज‍िन्‍होंने भगवान श्रीराम और माता सीता की भूम‍िका न‍िभाई थी. भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल और माता सीता का अभ‍िनय करने वाली कलाकार दीपिका चिखलिया भी समारोह में श‍िरकत करेंगी. ट्रस्ट की ओर से अभिषेक के लिए तीन हजार वीवीआईपी समेत सात हजार लोगों को निमंत्रण भेजा गया है.

कारसेवकों के परिजन भी होंगे शामिल

इस अवसर पर उन कारसेवकों के पर‍िवारों को भी आमंत्र‍ित क‍िया जा रहा है जो अयोध्या में पुलिस गोलीबारी के श‍िकार हुए थे. 1992 में राम मंदिर आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले 50 कार सेवकों के परिवार के सदस्यों को आमंत्रित किया जा रहा है.

वीवीआईपी को बार कोड पास के जरिए एंट्री

विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा क‍ि वीवीआईपी को बार कोड पास के जरिए एंट्री दी जाएगी. उन्‍होंने बताया क‍ि आमंत्रित 7000 लोगों में से करीब 4000 लोग देश के धार्मिक नेता होंगे. समारोह से पहले आमंत्रित लोगों को एक लिंक भी साझा किया जाएगा, ज‍िसके बाद वे उससे रज‍िस्‍टर्ड हो जाएंगे और बार कोड क्र‍िएट हो जाएगा. यह उनके एंट्री पास के रूप में काम करेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version