Ayodhya Deepawali 2023: अयोध्या पहुंचे भगवान श्रीराम, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, देखें फोटो

भगवान श्री राम का अध्योध्या पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरती कर किया प्रभु का वंदन अभिनंदन और राजतिलक किया.

By Amit Yadav | November 11, 2023 7:04 PM
an image

भगवान श्रीराम, माता जानकी, तीनों भाई, बजरंगबली एवं गुरु वशिष्ठ के साथ रथ पर सवार होकर रामकथा पार्क स्थित कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़े.

जिस रथ पर प्रभु अपनी पत्नी और भइयों के साथ सवार थे, उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक खींच रहे थे.

रामकथा पार्क पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री जयवीर सिंह, राकेश सचान, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने आरती उतारकर प्रभु श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, गुरु वशिष्ठ और बजरंगबली का वंदन अभिनंदन किया.

सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पुष्पक विमान से उतरने के बाद भगवान राम, सीता और लक्ष्मण का स्वागत किया. हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई. प्रभु श्रीराम को देख समूची अयोध्या प्रफुल्लित हो उठी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान श्रीराम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक भी किया. सीएम योगी ने कार्यक्रम में मौजूद साधु संतों का स्वागत एवं सम्मान किया. महंत नृत्य गोपाल दास को शॉल ओढ़ाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया. सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने इस अवसर पर अयोध्या के दीपोत्सव पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम के साथ हनुमान का भी वंदन किया. 14 वर्ष वनवास के बाद भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण पुष्पक विमान से अयोध्या लौट आए. भरत और शत्रुघ्न ने गले लगकर भाइयों का स्वागत किया. यह नयनाभिरामी दृश्य शनिवार को अयोध्या का था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version