Ayodhya Ram Temple News: रामनगरी अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों के बीच जल्द ही पूजा अर्चना के लिए नए पुजारी मिल जाएंगे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से नए अर्चकों यानी पुजारियों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए थे, प्रशिक्षण योजना के लिए तीन हजार ऑनलाइन आवेदन आए थे. इन सभी आवेदन की कड़ी जांच की जा रही है. इनमें से योग्यता के आधार पर 270 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया है. इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और करीब 132 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार अयोध्या के कारसेवकपुरम में लिया भी जा चुका है. सभी लोगों का इंटरव्यू होने के बाद नियुक्ति को लेकर निर्णय किया जाएगा. साक्षात्कार लेने वाले पैनल में जाने-माने शास्त्रज्ञ एवं हनुमत निवास के महंत आचार्य मिथिलेशनंदिनीशरण, न्याय-व्याकरण और रामानंद दर्शन के विद्वान जयकांत शर्मा तथा रामकुंज के महंत रामानंददास के शिष्य सत्यनारायणदास शामिल हैं. आचार्य मिथिलेशनंदिनीशरण के मुताबिक साक्षात्कार में सफल 20 आवेदकों को छह माह तक आवासीय प्रशिक्षण के साथ दो हजार रुपए मासिक मानदेय भी दिया जाएगा. आवेदकों का छह माह की श्री रामनन्दनीय दीक्षा और गुरकुल शिक्षा पद्धति से पढ़ाई जरूरी है.
संबंधित खबर
और खबरें