प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को अयोध्या (Ayodhya) में महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Maharishi Valmiki International Airport) और रेलवे स्टेशन (Ayodhya Dham Railway Station) का शिलान्यास (Inauguration) किया. पीएम मोदी ने रोड-शो भी किया, जहां राम पथ मार्ग पर लोक कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने निषाद परिवार (Nishad Family) के घर पहुंचे. वहां उन्होंने उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के संबंध में जानकारी ली. पीएम मोदी ने प्रभु रामलला की नए मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी दिया. श्रृंगवेरपुर (Shringverpur) के राजा निषादराज (King Nishadraj) को प्रभु श्रीराम (Prabhu Shri Ram) का मित्र (Friends) कहा जाता है. प्रभु श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण को चौदह वर्ष के वनवास के दौरान निषादराज ने ही अपने नाव से गंगा पार करवाया था. भगवान राम लंका विजय से लौटने के बाद राज्याभिषेक कार्यक्रम में निषादराज को भी आमंत्रण भेजा गया था. कहते हैं कि भगवान राम ने इसके लिए भाई भरत को विशेष निर्देश दिए थे. उन्हें अपना अभिन्न मित्र बताया था. ऐसे में अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन समारोह और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता लेकर निषादराज के यहां स्वयं प्रधानमंत्री पहुंचे.इसे राजनीतिक रूप से भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने निषाद परिवार महिला मीरा (Meera) से मुलाकात कर उज्ज्वला योजना के बारे में भी जाना और चाय पीया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर मीरा ने कहा कि मुझे एक घंटे पहले जानकारी दी गई थी कि कोई नेता हमारे घर आएंगे.
संबंधित खबर
और खबरें