अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश- विदेश से दर्शन के लिए आ रहे हैं. रामलहर के आगे शीतलहर फीका पड़ रहा है. प्रभु श्री रामलला के प्रति मन में अगाध विश्वास के साथ कड़ाके की ठंड में श्रद्धालुओं का उल्लास कहीं से कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यही वजह है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब तक 6 दिनों में 18.75 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन पूजन किया है. रामलला का दर्शन करने 23 जनवरी को 5 लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे थे. 23 जनवरी के बाद से लगभग 2 लाख श्रद्धालु हर दिन प्रभु श्रीराम के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं. रविवार को रामनगरी से लेकर मंदिर परिसर में दिनभर जय श्रीराम का जयघोष गूंजता रहा. पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक करीब 3.25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए. रोजाना दो लाख से अधिक श्रद्धालु श्रीरामलला के दरबार में सुगमता पूर्वक पहुंचकर दर्शन-पूजन कर रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद से लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या का जो आंकड़े मिले हैं उसके मुताबिक 28 जनवरी तक 18 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए हैं. वहीं अयोध्या के जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में राम लला के दर्शन कर रहे हैं. ऐसे में भक्तों को दर्शन में कोई परेशानी न हो इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ अन्य व्यापक इंतजाम भी किए गए है.
संबंधित खबर
और खबरें