अयोध्या में होने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण दोबारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजा गया है. अखिलेश यादव ने निमंत्रण पत्र पाने के बाद शनिवार रात अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस जानकारी कि पुष्टी की. साथ ही उन्होंने मंदिर ट्रस्ट को बधाई दी और कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद वह परिवार के सहित राम मंदिर का दर्शन करने आएंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय को लिखे पत्र में अखिलेश यादव ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से स्नेह निमंत्रण के लिए धन्यवाद एवं समारहो के सकुशल संपन्न होने की हार्दिक शुभकामनाएं. हम प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के पश्चात सपरिवार दर्शनार्थी बनकर अवश्य आएंगे. आज प्राप्त निमंत्रण के लिए पुन: धन्यवाद. गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने दावा किया था कि उन्हें 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कोई निमंत्रण नहीं मिला है. उनके इस दावे पर विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा था कि अखिलेश यादव को कोरियर द्वारा निमंत्रण भेजा गया था. उस पर कोई विवाद नहीं है. अगर उनके दावे के मुताबिक उन्हें यह नहीं मिला है तो हम उन्हें दोबारा निमंत्रण भेज सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें