अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा. इस समारोह में शामिल होने के लिए देश के कई दिग्गज हस्तियों व राजनेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा है. बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव से राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा कि अगर उन्हें निमंत्रण मिलेगा तो वो राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. उन्होंने आगे कहा कि किसी का कोई भगवान हो, हमारा भगवान तो PDA है. बता दें कि यहां पीडीए का मतलब है पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक है. 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अखिलेश का फोकस इसी पर है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अखिलेश यादव को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए मंगलवार को निमंत्रण कॉर्ड भेज दिया गया है. आपको बता दें कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगी. इसके लिए 22 जनवरी की तिथि तय की गई है. इसके बाद ये मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें