Ayodhya Ram Mandir: श्रद्धालु इन ट्रेन और फ्लाइट्स से जा सकते हैं अयोध्या, ठहरने के लिए ये हैं सस्ते होटल्स
अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के लिए देश के हर कोने से श्रद्धालु आ रहे हैं. हम आपको यहां देश के प्रमुख शहरों से अयोध्या पहुंचने के लिए फ्लाइट्स और ट्रेन की कनेक्टिविटी की पूरी विवरण बताएंगे. साथ ही राम मंदिर के आसपास कौन से होटल और धर्मशाला किस मूल्य पर उपलब्ध हैं इसकी भी जानकारी आपको दे रहे हैं.
By Sandeep kumar | January 27, 2024 8:11 AM
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला का दर्शन करने के लिए देश के हर कोने से श्रद्धालु आ रहे हैं. यहां आने वाले भीड़ को देखते हुए भक्तों को चरणबद्ध तरीके से रामलला के दर्शन करवाया जा रहा है. जिला प्रशासन के आग्रह पर ट्रस्ट ने दर्शन का समय सुबह 7.00 से रात 10.00 बजे तक कर दिया है. सिर्फ आरती और भोग के समय रामलला के पट थोड़ी देर के लिए बंद किए जा रहे हैं. तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम लला की श्रृंगार आरती सुबह 4.30 बजे, मंगला आरती सुबह 6.30 बजे निर्धारित किया है. इसके बाद भक्तों को दर्शन 7.00 बजे से होगा. वहीं भोग आरती दोपहर 12.00 बजे, संध्या आरती शाम 7.30 बजे, भोग आरती 8.00 बजे तथा शयन आरती रात 10.00 बजे होगी. हम आपको यहां देश के प्रमुख शहरों से अयोध्या पहुंचने के लिए फ्लाइट्स और ट्रेन की कनेक्टिविटी की पूरी विवरण बताएंगे. साथ ही राम मंदिर के आसपास कौन से होटल और धर्मशाला किस मूल्य पर उपलब्ध हैं इसकी भी जानकारी आपको दे रहे हैं. इस जानकारी से आप आसानी से अयोध्या यात्रा का प्लान कर सकते हैं.
अयोध्या में 5 किलोमीटर के दायरे में ठहरने के होटल्स और धर्मशाला
जैन धर्मशाला- 50 कमरे, – 500 से 2000 किराया, 1.5 किमी दूरी
राम वैदेही मंदिर- 200 कमरे – 1000 से 3000 किराया- दो किमी दूरी
कनक महल- 50 कमरे – 1000 से 3000 किराया- दो किमी की दूरी
राम होटल- 50 कमरे- 1000 से 3000 किराया- एक किमी की दूरी
रामप्रस्थ होटल- 40 कमरे- 1000 से 3000 किराया- दो किमी की दूरी
रमीला कुटीर- 25 कमरे- 5000 तक किराया, दो किमी की दूरी
रामायणम होटल- 50 कमरे- 20 हजार तक किराया- तीन किमी की दूरी
इनके अलावा पांच से सात किलोमीटर की दूरी में पंचशील होटल, शान-ए-अवध, कृष्णा होटल, तारा जी रिसार्ट आदि हैं. इनका किराया एक हजार से लेकर दस हजार रुपए तक है.