अयोध्या में प्रभु श्रीराम के अपने घर में विराजमान होने की आखिरकार वह शुभ घड़ी आज ही आ गयी है, जिसका इंतजार 500 वर्षों से था. इस दिन पर पूरे रामनगरी को सजाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद ही सारी व्यवस्था की कमान संभाली और निरंतर निरीक्षण कर अभूतपूर्व आयोजन का निर्देश भी दिया. आज रामनगरी में पूरे भारत के संस्कृति का दर्शन होंगे. संस्कृति मंत्रालय के क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्रों के 200 कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां होंगी. इनमें यहां आंध्र प्रदेश, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, मेजबान उत्तर प्रदेश की झलक प्रस्तुत होगी. वहीं मालिनी अवस्थी और कन्हैया मित्तल सरीखे कलाकार भी अयोध्या की सुरमयी शाम को सजाएंगे. राम की पैड़ी पर इको फ्रेंडली आतिशाबाजी व लेजर शो का भी आयोजन होगा. आज प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद अनेक आयोजन होंगे. बता दें कि शाम 6.00 बजे से श्रीराम भारती कला केंद्र की तरफ से रामकथा पार्क में रामलीला होगी. वहीं पर्यटन विभाग के तत्वावधान में शाम 6.30 बजे से 7.00 बजे तक राम की पैड़ी पर सरयू आरती होगी. यहीं 7.00 बजे तक प्रोजेक्शन शो का आयोजन किया गया है. शाम 7.30 बजे से 7.45 तक राम की पैड़ी पर लेजर शो होगा. इसके बाद इको फ्रेंडली आतिशबाजी का नजारा प्रस्तुत किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें