Ayodhya Ram Mandir : रामलला की आरती में शामिल होने के लिए बन रहा ऑनलाइन पास, 28 फरवरी तक बुकिंग फुल
Ayodhya Ram Mandir: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के काउंटर से पास जारी किए जाने की सुविधा फिलहाल अभी बंद है. रामलला की आरती में शामिल होने के लिए बन रहे ऑनलाइन पास से संबंधित कुछ जरूरी जानकारी होना आवश्यक है, जिसके बारे में यहां जानकारी दी गई है.
By Sandeep kumar | February 15, 2024 11:48 AM
Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. इसी क्रम में भारी भीड़ के चलते बंद किए गए ऑनलाइन आरती पास की सुविधा को फिर से संचालित कर दिया गया है. रामलला की मंगला व शयन आरती के लिए ट्रस्ट की ओर से ऑनलाइन पास जारी किए जा रहे हैं. भक्तों में रामलला की आरती का साक्षी बनने की उत्सुकता इस कद्र है कि आगामी 28 फरवरी तक के लिए पास बुक हो चुके हैं. रामलला की मंगला आरती सुबह 4:30 बजे होती है. शयन आरती रात 10.00 बजे होती है. दोनों आरती में शामिल होने के लिए अभी केवल 20-20 पास निर्गत किए जा रहे हैं. धीरे-धीरे इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के काउंटर से पास जारी किए जाने की सुविधा फिलहाल अभी बंद है. ट्रस्ट की ओर से बताया जा रहा है कि एक सप्ताह के भीतर यह सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी. रामलला की आरती में शामिल होने के लिए बन रहे ऑनलाइन पास से संबंधित कुछ जरूरी जानकारी होना आवश्यक है. बता दें कि ट्रस्ट की वेबसाइट srjbtkshetra.org पर जाकर ऑनलाइन पास के लिए आवेदन किया जा सकता है.