अयोध्या जाने वाली रोडवेज बसों पर लगाए जाएंगे राम मंदिर के पोस्टर, श्रद्धालुओं को ढूंढने में नहीं होगी परेशानी

योगी सरकार ने यूपी रोडवेज की बसों में अयोध्या में नव निर्मित राम मंदिर वाले पोस्टर लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि श्रद्धालुओं को पहचानने में किसी तरह की दिक्कत न हो.

By Sandeep kumar | January 13, 2024 11:37 AM
feature

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को अब दस दिन शेष रह गए हैं. इस समारोह में शामिल होने के लिए प्रभु श्रीराम के भक्त तैयारी कर रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए कुछ श्रद्धालु अपने निजी वाहन से जाएंगे तो कुछ रोडवेज बस के माध्यम से जाने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में उन श्रद्धालुओं को अब अयोध्या जाने वाली बसों के लिए ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पड़ेगा और न ही उनके तलाश में दरबदर भटकना होगा. योगी सरकार ने यूपी रोडवेज की बसों में अयोध्या में नव निर्मित राम मंदिर वाले पोस्टर लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि श्रद्धालुओं को पहचानने में किसी तरह की दिक्कत न हो. परिवहन विभाग ने पहले ही फैसला किया है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर श्रद्धालुओं को हर वक्त अयोध्या के लिए बसें मिलेंगी. इसी क्रम में इन बसों पर राम मंदिर का पोस्टर लगाए जाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है. वहीं परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार लखनऊ रीजन में 13 जनवरी तक सभी बस स्टेशनों पर हेल्प डेस्क बनाने का काम पूरा कर लिया जाएगा. बसों में श्रीराम जी के मंदिर वाली फोटो लगवाने का काम किया जा रहा है. साउंड बॉक्स लगाया जा रहा है. साथ ही लखनऊ आर एम ऑफिस में कंट्रोल रूम बनवाया जा रहा है, जिसका हेल्पलाइन नंबर 8726005808 है.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामचरितमानस की बढ़ी डिमांड, गीताप्रेस का पहली बार स्टॉक हुआ खत्म
फूल मालाओं व झालर से सजाई जाएंगी बसें

वहीं जीएम (टेक्निकल) अजीत सिंह ने बताया कि इसी प्रकार की तैयारियां अन्य क्षेत्रों में भी की जा रही है. चालकों/परिचालकों की काउंसलिंग की जा रही है ताकि वह यात्रियों के साथ मृदुल व्यवहार रखें और ड्रेस में रहे. दुर्घटना स्थलों की भी उन्हें जानकारी दी जा रही है. दुर्घटना ना हो इसके सारे इंतजाम कराए जा रहे हैं, जैसे बसों में लाइट, फॉग लाइट, शीशे, फायर सेफ्टी उपकरण इत्यादि के भी कार्य कराया जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार बस स्टेशन एवं बसों की पूरी साफ सफाई रहेगी. 26 जनवरी तक बस अड्डे एवं बसें फूल मालाओं व झालर इत्यादि से सजाए जाएंगे.

Also Read: Ram Mandir: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन होगा दीपोत्सव और आतिशबाजी, लखनऊ में पटाखों की लगेंगी दुकानें
नासिक के दिव्यांग राम भक्तों ने श्रीराम के लिए बनाए रेशमी वस्त्र

दिव्यांगों ने श्रीराम के लिए रेशमी वस्त्रों का निर्माण किया है. इनका निर्माण महाराष्ट्र के नासिक के येवला में किया गया है. वहां के कापसे फाउंडेशन की तरफ से शुद्ध रेशम की पैठणी (वस्त्र) श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न व राम भक्त हनुमान जी के लिए लाए गए हैं. इसे करीब तीन सौ दिव्यांगों की टीम ने तैयार किया है. इसके साथ ही शुक्रवार को गोमूत्र, गोघृत, उपले, गोबर के दीप और अन्य पूजा सामग्री भी आई है. मंदिर के लिए श्रीराम तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने पूजन के लिए इस पावन सामग्री को स्वीकार किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version