Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर को दान में मिले 55 अरब रुपये, विदेश से भी आया करोड़ों का दान
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए करोड़ों रुपये दान में मिलने का सिलसिला जारी है. हर महीने लगभग एक करोड़ रुपये मंदिर को दान मिल रहा है.
By Amit Yadav | August 11, 2024 11:25 AM
अयोध्या: राम मंदिर निर्माण (Ayodhya Ram Mandir) के लिए भक्तों ने अपनी झोली खोल दी है. भूमि पूजन से अब तक मंदिर को 55 अरब रुपये दान में मिल चुके हैं. निधि समर्पण अभियान के तहत मंदिर को 3500 करोड़ रुपये दान में मिले थे. इसके बाद तीन साल में दो हजार करोड़ रुपये दान में मिल चुका है. इसमें विदेश से मिलने वाला करोड़ों रुपये का दान भी शामिल है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से प्रति माह लगभग एक करोड़ रुपये दान में आ रहा है. प्रतिदिन लगभग 50 हजार रुपये दान आता है. इसके अलावा सोना-चांदी अलग है.
विदेश से मिला 11 करोड़ रुपये
अयोध्या राम मंदिर को अब तक विदेश से 11 करोड़ रुपये दान मिला है. ये राशि मात्र एक साल से भी कम समय में मिली है. राम मंदिर को विदेश से दान लेने की अनुमति अक्तूबर 2023 में मिली थी. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार नेपाल व अमेरिका से सबसे अधिक दान भेजा जा रहा है. राम मंदिर और दर्शन मार्ग पर छह दान काउंटर भी बनाए गए हैं. यहां श्रद्धालु नगद, चेक, ऑनलाइन भी दान दे सकते हैं.
निधि समर्पण अभियान में मिला 3500 करोड़ रुपये
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण के लिए 2021 में मकर संक्रांति से 42 दिनों का निधि समर्पण अभियान चलाया गया था. इस अभियान में 10 रुपये लेकर 1 हजार रुपये तक की रसीदें छापी गई थी. इस अभियान के माध्यम से लगभग 3500 करोड़ रुपये दान इकठ्ठा कर दिया गया था. प्राण प्रतिष्ठा के बाद दान मिलने में और तेजी आई है.