Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बेहद उत्साह का माहौल है. भूतल तैयार होने साथ मंदिर निर्माण के अन्य कार्य तेजी से जारी हैं. राम मंदिर के निर्माण कार्य में पूरे देश की झलक नजर आएगी. मंदिर के दरवाजे व अन्य निर्माण, अनुष्ठान, विभिन्न सामग्री में पूरे देश के लोगों का योगदान है. वहीं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों को पूरा करने में जुटा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश दुनिया की कई हस्तियां इस भव्य समारोह में शामिल होंगे. इसके लिए ठहरने के इंतजाम से लेकर रहने और अन्य प्रबंध किए जा रहे हैं. इसके साथ ही रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं देश विदेश से भी आयोजन को लेकर कई तरह की सामग्री भेजी जा रही है, जिनका इस्तेमाल करने की ट्रस्ट तैयारी कर रहा है. 22 जनवरी 2024 को शुभ मुहूर्त रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली आरती करेंगे. प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला को विशेष भोग की तैयारी है. इसके लिए ननिहाल के चावल और ससुराल के मेवा का पहला भोग लगाया जाएगा. रामलला को ननिहाल छत्तीसगढ़ से 3000 कुंतल चावल अयोध्या भेजा जा रहा है. बताया जा रहा है कि अब तक का सबसे बड़ी चावल की खेप 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंचेगी.
संबंधित खबर
और खबरें