Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, 112 पर किया गया फोन, दो हिरासत में

Ayodhya Ram Mandir डायल 112 पर फोन करके अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इससे शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने पड़ताल के एक किशोर और उसकी दादी को हिरासत में लिया गया है.

By Amit Yadav | May 28, 2024 11:42 PM
an image

लखनऊ: अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) को बम से उड़ाने की धमकी से शासन से लेकर प्रशासन तक हड़कंप मच गया. ये धमकी कुशीनगर में डायल 112 पर कॉल करके दी गई. पुलिस ने पड़ताल की और धमकी देने वाले के घर तक पहुंच गई. जांच की गई तो पता चला कि एक किशोर ने ये धमकी दी थी. वो मानसिक रोगी बताया जा रहा है. किशोर की दादी को भी हिरासत में लिया गया है. परिवार के अन्य लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है.

इंस्टाग्राम पर भी धमकी दी
बताया जा रहा है कि कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के तकिया गांव निवासी एक किशोर ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) को बम से उड़ाने की धमकी पोस्ट की थी. इसके बाद उसने डायल 112 पर भी फोन कर दिया और कहा कि राम मंदिर को बम से उड़ा देंगे. धमकी के बाद कुशीनगर पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी. साइबर सेल की मदद से धमकी देने वाले की जानकारी हो सकी. इसके बाद सोमवार आधी रात को तकिया गांव पहुंचकर पुलिस ने किशोर के घर को घेर लिया. पूछताछ के बाद उसे और वहां मौजूद दादी को हिरासत में ले लिया गया.

मानसिक रोगी निकला किशोर
पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि किशोर मानसिक रोगी है और उसका इलाज चल रहा है. यूट्यूब पर उसने फेक वीडियो देकर खुद भी ऐसा ही कर डाला. पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में कोई गलत गतिविधि सामने नहीं आई है. अभी पड़ताल की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version