Rampur News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां के लिए शनिवार को अहम दिन है. आजम, उनकी पत्नी डॉ. तजीन फातिमा और बेटा अब्दुल्ला आजम इस समय अलग-अलग कारागारों में हैं. काफी कोशिशों के बावजूद वह जेल की सलाखों से बाहर नहीं आ सके हैं. वहीं शनिवार को पड़ोसी से मारपीट के मामले में आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां की रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी होनी है. इस पर अदालत अपना फैसला सुना सकती है. इसके अलावा अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में भी कोर्ट निर्णय सुना सकता है. इस प्रकरण में आजम खां, उनकी पत्नी डॉ. तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को सात-सात साल की सजा सुनाई गई है. उसके खिलाफ अपील पर भी बहस पूरी हो चुकी है. अब फैसला आना है. सजा सुनाए जाने पर उनकी मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं. कोर्ट के फैसले के मद्देनजर आजम खां को शनिवार को सीतापुर जिला कारागार से रामपुर ले जाया गया है. इसके मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा की व्यवस्था की है. कोर्ट के फैसले पर सभी की नजरें टिकी हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित अन्य नेता आजम खां को झूठे मामलों में जबरन फंसाने का आरोप लगाते रहे हैं. उन्होंने सरकार पर आजम खां और उनके परिवार का उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
संबंधित खबर
और खबरें