जेल के बाथरूम में गिरीं आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा, कंधे की हड्डी में फ्रैक्चर

सीतापुर / लखनऊ : समाजवादी पार्टी की विधायक तंजीन फातिमा के कंधे की हड्डी टूट गयी है. सपा सांसद आजम खान की पत्नी तंजीन आठ मई को सीतापुर जिला जेल के बाथरूम में फिसल कर गिर गयी थीं. जेल अधीक्षक डीसी मिश्रा ने बताया कि तंजीन असंतुलित होकर गिर गयी. हाथ में दर्द बताने पर उन्हें तत्काल एक्सरे के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया.

By Kaushal Kishor | May 11, 2020 11:59 AM
an image

सीतापुर / लखनऊ : समाजवादी पार्टी की विधायक तंजीन फातिमा के कंधे की हड्डी टूट गयी है. सपा सांसद आजम खान की पत्नी तंजीन आठ मई को सीतापुर जिला जेल के बाथरूम में फिसल कर गिर गयी थीं. जेल अधीक्षक डीसी मिश्रा ने बताया कि तंजीन असंतुलित होकर गिर गयी. हाथ में दर्द बताने पर उन्हें तत्काल एक्सरे के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया.

जेल अधीक्षक डीसी मिश्रा ने बताया कि तंजीन के कंधे में ‘हेयरलाइन फ्रैक्चर’ का पता लगा. इसके बाद उन्हें प्लास्टर चढ़ाया गया. उनकी हालत अब ठीक है. फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के एक मामले में तंजीन, उनके सांसद पति आजम खां और अयोग्य करार दिये गये विधायक बेटे अब्दुल्ला को सीतापुर जेल लाया गया था. तीनों 28 फरवरी से सीतापुर जेल में हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version