बदायूं में ऑनर किलिंग की वारदात से दहला इलाका, बाप ने बेटी और उसके प्रेमी को फावड़े से काटा, फिर किया सरेंडर
बदायूं में एक पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी. प्रेमी अपने प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था, तभी दोनों को लड़की के परिजनों ने देख लिया. पहले तो दोनों को जमकर पीटा. फिर पिता ने फावड़े से दोनों को बेरहमी से काट डाला.
By Sandeep kumar | January 2, 2024 1:07 PM
यूपी में बदायूं (Badaun) के बिल्सी थाना क्षेत्र (Bilsi Police Station) में ऑनर किलिंग (Owner Killing) की वारदात से सनसनी फैल गई. यहां एक पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी (Lover) की बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी. प्रेमी मंगलवार की सुबह 4.00 बजे प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था, तभी दोनों को लड़की के परिजनों ने देख लिया. पहले तो दोनों को जमकर पीटा. फिर पिता ने फावड़े से दोनों को बेरहमी से काट डाला. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता फावड़ा सहित थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. वारदात की सूचना पर एसएसपी डॉ. ओपी सिंह (SSP Dr. OP Singh) ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की. लड़के के परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखा जा रहा है. इस घटना में और भी लोग शामिल बताए जा रहे हैं लेकिन अभी किसी का नाम सामने नहीं आया है.इस घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है. गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
दरअसल, बिल्सी थाना क्षेत्र के परौली गांव निवासी 20 वर्षीय सचिन पुत्र सूरजपाल हिमाचल प्रदेश में काम करता था. उसका अपने गांव के ही महेश की बेटी 19 वर्षीय नीतू से ढाई साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. परिजनों को भी इसकी जानकारी थी. दोनों परिवार अलग-अलग जाति के हैं. सचिन धुना और नीतू कोरी जाति से है. ऐसे में दोनों पक्षों के बीच तनातनी चल रही थी. परिजनों ने अपने बच्चों पर बंदिशें भी लगाई थी, लेकिन दोनों नहीं माने. फोन पर तो बात होती थी. इसके अलावा छुप-छुपकर मिलते भी थे. जानकारी के मुताबिक सचिन शनिवार को ही हिमाचल प्रदेश से घर आया था.मंगलवार की सुबह करीब 4.00 बजे सचिन अपनी प्रेमिका नीतू से मिलने उसके घर पहुंच गया. इसी बीच नीतू के परिजन जाग गए. जैसे ही उन्होंने नीतू को सचिन के साथ देखा तो उन्होंने शोर मचाया. इससे पहले कि दोनों वहां से भागते परिजनों ने उन्हें दबोच लिया. पहले तो दोनों को जमकर पीटा. इसके बाद पिता ने घर में रखे फावड़े से पहले प्रेमी पर ताबड़तोड़ वार किए. फिर अपनी बेटी के सिर पर वार कर दिया. दोनों को फावड़े से खूब मारा. दरवाजे से चंद कदम दूर दोनों की हत्या कर दी. इसके बाद नीतू के घर वाले तो भाग गए, लेकिन पिता फावड़ा लेकर थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया.
थाने में अचानक खून से सना फावड़ा लेकर लड़की का पिता जब पहुंचा तो वहां तैनात पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. पिता ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी. साथ ही उसके प्रेमी को भी मार डाला है. उसे गिरफ्तार कर लो. कुछ पल के लिए तो पुलिस हैरत में पड़ गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया. फिर उसे लेकर घटनास्थल पर पहुंची. यहां पुलिस ने देखा तो पूरे घर में खून के छीटें बिखरे थे. इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने कहा कि बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव परौली में एक पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की फावड़ा से काटकर हत्या कर दी है. आरोपी पिता ने थाने में सरेंडर कर दिया है. इस मामले में एफआईआर करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मामले की जांच कराई जा रही है.