Lok Sabha Elections 2024: भाजपा एक बार फिर समाजवादी पार्टी को झटका देने की तैयारी में है. बहुत जल्द फिर कुछ सपाई दिग्गज भाजपा का दामन थाम सकते हैं. इस फेहरिस्त में कुछ मौजूदा विधायकों के नाम बताए जा रहे हैं , जिनमें एक पूर्व कैबिनेट मंत्री भी शामिल हैं. एक महिला विधायक के समर्थकों ने तो भाजपा में जाने की बातें कहना भी शुरू कर दिया है. सात अगस्त से विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही यह दलबदल प्रस्तावित है. हालांकि कुछ लोग इसके सत्र के ठीक बाद होने की बात भी कह रहे हैं. अब भाजपा में शामिल होने वालों में मध्य यूपी के एक सपाई दिग्गज भी शामिल हैं. वो अखिलेश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं और विधानसभा में भी पार्टी की ओर से अहम भूमिका निभाते रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें