बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह देव की सपा को चेतावनी- ‘सत्ता से पहले सोच लें, यहां गाड़ी पलट सकती है’

बकौल स्वतंत्र सिंह देव- बीजेपी लोकतांत्रिक दल है. हमारे पास अटल जी जैसा नेतृत्व रहा है. आज नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास के नारे के साथ काम कर रहे हैं. पीएम मोदी के पास तो दिल्ली में मकान तक नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2021 5:37 PM
an image

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला करते हुए अखिलेश यादव को हिंदू-मुसलमान को बांटने वाला करार दिया है. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि सपा हिंदू-मुस्लिमों के बीच खाई पैदा कर रही है. जबकि, कांग्रेस पार्टी ट्रस्ट बन चुकी है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र नहीं है. वो वंशवादी पार्टी है.

पत्रकारों के सवालों के जवाब में स्वतंत्र देव सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कांग्रेस एक वंशवादी पार्टी है. पार्टी में लोकतंत्र नहीं है. कांग्रेस को बेटा-बेटी और फिर उनके बेटा-बेटी ही चलाएंगे. इनसे विकास की उम्मीद करना बेमानी है. जबकि, बीजेपी एक लोकतांत्रिक पार्टी है. बकौल स्वतंत्र सिंह देव- बीजेपी लोकतांत्रिक दल है. हमारे पास अटल जी जैसा नेतृत्व रहा है. आज नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास के नारे के साथ काम कर रहे हैं. पीएम मोदी के पास तो दिल्ली में मकान तक नहीं है.

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के परिवार के सदस्य पार्टी और सरकार में कोई हस्तक्षेप नहीं करते हैं. उनका जीवन गरीबों के कल्याण को समर्पित है. स्वतंत्र देव ने अखिलेश यादव के जिन्ना प्रेम पर भी बयान दिए. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जिन्ना पर बयान देकर हिंदू और मुसलमान को लड़वाना चाहते हैं. उनका मंसूबा पूरा नहीं होगा. देश में पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ का शासन है. इन दोनों के शासन में हिंदू और मुसलमान दोनों मिलकर गरीबी से लड़ रहे हैं.

सपा के 22 में अखिलेश के नारे पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उनके (सपा) शासन में गुंडे जेल से फोन करते थे. उनके फोन से बिल्डर मिट्टी तक नहीं डालते थे. गुंडे निकलते थे तो सपा के लोग इत्र छिड़कते थे. पुलिस झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करती थी. अब योगी सरकार में गुंडों ने या तो यूपी छोड़ दिया है या जेल में बंद हैं. गुंडों के मन में डर है कि जेल से बाहर निकले तो कहीं गाड़ी ना पलट जाए. वो कहीं निपट ही नहीं जाएं. स्वतंत्र सिंह देव ने दावा किया कि फिर यूपी में योगी सरकार बनेगी.

Also Read: किस्सा नेताजी का: जब मुलायम सिंह यादव हुए मेहरबान तो पहली बार बेटों से मिले राजा भैया, दिलचस्प है वाकया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version