Also Read: Unique wedding: ना बैंड बाजा-ना बराती, मात्र 10 मिनट में सात फेरे लेकर एक दूजे के हुए प्रेमी-प्रेमिका
बिहार लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में आयोजित 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के दौरान रविवार को परीक्षा केंद्र आरलाल कॉलेज में परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी की मौत हो गयी. अभ्यर्थी की पहचान उत्तर प्रदेश राज्य के सोनभद्र जिले की ओबरा कॉलोनी स्थित सेक्टर आठ के परसोई निवासी कामेश्वर सिंह के पुत्र बनारसी सिंह के रूप में हुई है.
Also Read: Darbhanga Saharsa Train: ऐतिहासिक पल के साक्षी बने यात्री, बोले- कोसी में हुआ नया सवेरा, सपना हुआ साकार
आरलाल कॉलेज परीक्षा केंद्र के हॉल में प्रवेश के कुछ ही देर बाद अभ्यर्थी बनारसी सिंह की तबीयत बिगड़ने लगी. तबीयत खराब होने के बाद वह बेहोश होकर गिर पड़े. हॉल में तैनात वीक्षक ने इसकी सूचना तुरंत केंद्राधीक्षक को दी. इसके बाद तुरंत अभ्यर्थी को बेहोशी की हालत में ही इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
Also Read: Saharsa: महिला वार्ड सदस्य के घर पर दबंगों ने की फायरिंग, इकलौते बेटे को जान से मारने की दी धमकी
अभ्यर्थी के मौत की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और एसडीओ संजय कुमार अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. मालूम हो कि जिला मुख्यालय स्थित 14 परीक्षा केंद्रों पर 67वीं बीपीएससी की परीक्षा आयोजित की गयी है. इन केंद्रों पर कुल छह हजार प्रतिभागी को परीक्षा में शामिल होना था.
Also Read: Mother’s day: पति का साथ छूटने पर मनोरमा ने निभाया माता-पिता का फर्ज, बेटों को पढ़ा-लिखा कर बनाया अधिकारी