‘X’ से 1090 चौराहा पहुंचा DNA विवाद, बीजेपी-सपा में छिड़ा पोस्टर वॉर, लिखा- “शर्म करो अखिलेश”
Brajesh Pathak DNA Controversy: मंगलवार की सुबह लखनऊ के 1090 और महानगर चौराहे पर बीजेपी कार्यकर्ता ने होर्डिंग लगाई है, जिसमें अखिलेश यादव से माफी की मांग की है.
By Shashank Baranwal | May 20, 2025 12:48 PM
Brajesh Pathak DNA Controversy: उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों DNA विवाद गहराता चला जा रहा है. एक तरफ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कमेंटबाजी हो रही है. वहीं दूसरी तरफ यह विवाद सड़क के बाद अब पोस्टर वॉर पर शिफ्ट हो गया है. दरअसल, मंगलवार की सुबह लखनऊ के 1090 और महानगर चौराहे पर बीजेपी कार्यकर्ता ने होर्डिंग लगाई है, जिसमें अखिलेश यादव से माफी की मांग की है.
अखिलेश यादव से माफी की मांग
राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे पर अच्युत पाण्डेय नाम के बीजेपी कार्यकर्ता की तरफ से होर्डिंग लगवाई गई है, जिसमें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं की फोटो लगी हुई है. इसके अलावा, पोस्टर में सपा मुखिया अखिलेश यादव की फोटो लगाते हुए लिखा कि अखिलेश यादव माफी मांगो. अभद्र टिप्पणी बंद करो. साथ ही शर्म करो… शर्म करो… के स्लोगन भी लगाए गए हैं. बीजेपी कार्यकर्ता की तरफ से लगाया गया यह पोस्टर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के खिलाफ समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल की तरफ से आपत्तिजनक पोस्ट शेयर हुआ था. इस दौरान उनसे DNA चेक करवाकर रिपोर्ट सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने की बात की गई थी, जिसको लेकर यूपी बीजेपी का पूरा कुनबा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से माफी की मांग की है. फिलहाल, बीजेपी नेताओं की तहरीर पर हजरतगंज और वजीरगंज थाने में सपा मीडिया सेल के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है.
लखनऊ: यूपी के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर चल रही बहस अब पोस्टर वार में बदल गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव से माफी मांगने के लिए 1090 चौराहे पर भाजपा सदस्य अच्युत पांडे ने एक पोस्टर लगाया, जिसमें लिखा है, "अखिलेश यादव माफी… pic.twitter.com/GFl5QhSHOa