टाटा सफारी के बोनट पर बैठी दुल्हन, पुलिस ने 17 हजार का लगाया जुर्माना, युवती की प्री वेडिंग रील हो रही ट्रोल

प्री वेडिंग फोटोशूट के दौरान कायदे- कानून का उल्लंघन होने पर पुलिस प्रशासन ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. एक दुल्हन को फोटो के लिए यातायात के नियमों का उल्लंघन करना हजारों का पड़ा. मामला प्रयागराज का है. विस्तार से पढ़ें.

By अनुज शर्मा | May 21, 2023 10:07 PM
an image

लखनऊ : संगम नगरी प्रयागराज एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार एक दुल्हन की प्री वेडिंग रील के शौक ने पुलिस को इतना विवश कर दिया कि वह हजारों रुपये का जुर्माना लगाने को विवश हो गयी. दुल्हन ने दो बार कानून तोड़ा, पुलिस ने भी दोनों घटनाओं में कार्रवाई करने में कोई दयालुता नहीं दिखायी. ट्रैफिक रुल्स के तहत दुल्हन पर 17 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया. पुलिस ने टाटा सफारी कार के बोनट पर बैठकर वीडियो शूट कराने के लिए 15,500 रुपये का जुर्माना लगाया है. बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन (स्कूटी) चलाने पर 1500 रुपये की पेनाल्टी लगायी है.

सौरभ के नाम से कार रजिस्टर, अल्लापुर निवासी दुल्हन 

प्रयागराज का एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें टाटा सफारी के बोनट पर एक दुल्हन बैठी नजर आ रही है. बताया जाता है कि कार परिवहन विभाग में किन्हीं सौरभ कुमार के नाम से रजिस्टर है. वहीं बोनट पर बैठकर रील बनाने वाली दुल्हन (युवती) अल्लापुर में रहने वाली वर्णिका चौधरी है. हालांकि प्रभात खबर वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता की की पुष्टि नहीं करता है.


कार के बोनट पर बैठकर गिरजाघर पहुंची

सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार दुल्हन शादी के दिन प्री वेडिंग फोटो- वीडियो शूट करा रही है. वह टाटा सफारी कार के बोनट पर बैठकर पत्थर गिरजाघर पहुंची. इसके बाद उसने हेलमेट पहने बिना ही स्कूटी चलाई. कार और स्कूटी के साथ अपनी रील बना रही इस दुल्हन की यह हरकत सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गयी. फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version