Braj Raj Utsav Mathura 2023: मथुरा में बृज रज उत्सव की धूम, 14 दिनों तक चलेगा ये महोत्सव

Braj Raj Utsav Mathura 2023: मथुरा में 14 दिवसीय ब्रज रज उत्सव की शुरुआत 14 नवंबर मंगलवार से रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुई. ब्रजरज उत्सव में ब्रज की संस्कृति, कला, शिल्प का समागम देखने को मिल रहा है.

By Rajneesh Yadav | November 23, 2023 7:33 PM
an image

Braj Raj Utsav Mathura 2023: मथुरा में 14 दिवसीय ब्रज रज उत्सव की शुरुआत 14 नवंबर मंगलवार से रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुई. ब्रजरज उत्सव में ब्रज की संस्कृति, कला, शिल्प का समागम देखने को मिल रहा है. इस उत्सव के लिए ब्रज तीर्थ विकास परिषद, पर्यटन विभाग, संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी की थी. और इस उत्सव का शुभारंभ सांसद हेमा मालिनी और कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण द्वारा किया गया. मथुरा के धोली प्याऊ क्षेत्र स्थित रेलवे ग्राउंड पर 14 से 17 नंबर तक ब्रजरज उत्सव आयोजित किया जा रहा है. जिसमें पहले दिन से ही स्थानीय व राष्ट्रीय पहचान रखने वाले कलाकारों के यादगार कार्यक्रम हो रहे हैं. इस वर्ष उत्सव को वृहद रूप दिया गया है. जिसमें संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार प्रमुख भागीदार है. साथ ही हस्तशिल्प विभाग द्वारा स्थानीय शिल्पकारों की भागीदारी भी कराई जा रही है. ब्रजरज उत्सव में कई छोटे बड़े कलाकार अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version