Akash Anand: बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे आकाश आनंद, पैर छूकर लिया मायावती का आशीर्वाद

बसपा (BSP) प्रमुख मायावती ने लोकसभा 2024 चुनाव के बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की पहली बैठक बुलाई. इसमें आकाश आनंद, उनके पिता अशोक कुमार और सतीश चंद्र मिश्रा भी पहुंचे.

By Amit Yadav | June 23, 2024 1:54 PM
an image

लखनऊ: बसपा (BSP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में रविवार को आकाश आनंद चर्चा का विषय बने रहे. लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पार्टी में अचानक किनारे कर दिए गए आकाश आनंद ने बसपा प्रमुख मायावती के पैर छुए. मायावती ने भी सिर पर हाथ फेरकर उन्हें आशीर्वाद दिया. इससे पहले आकाश आनंद को उत्तराखंड के उपचुनाव में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी जगह मिली थी. इसको लेकर बसपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की थी.

लोकसभा चुनाव में बसपा का नहीं खुला है खाता

लोकसभा चुनाव 2024 में मायावती ने अकेले चुनाव लड़ा था. जब परिणाम आया तो बसपा को एक भी सीट नहीं मिली. अब राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लोकसभा चुनाव के परिणाम और यूपी में 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव पर रणनीति बनाए जाने की चर्चा है. इस बैठक में देश भर से बसपा के पदाधिकारी पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि चुनाव में हार के बाद संगठन में भी फेरबदल हो सकता है.

अपडेट हो रही है….

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version