कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक लगातार लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं. इसी बीच शनिवार को आलमबाग स्थित रेलवे कारखाना में प्रभुनाथ राय की जनसभा में ब्रजेश पाठक भावुक हो गए. कुछ देर के लिए उनकी आंखें नम हो गई और मौजूद लोग भी ब्रजेश पाठक को देखकर खामोश हो गए.
दरअसल, कार्यक्रम की अध्यक्षता रेलवे मेंस यूनियन के अध्यक्ष नीरज मिश्रा ने किया. नीरज मिश्रा ने अपने भाषण में ब्रजेश पाठक के पिता सुरेश पाठक जी के बारे में कई बातें कही. उन्होंने बताया कि जब उनके पास स्कूल की फीस नहीं थी तो ब्रजेश पाठक के पिता सुरेश पाठक जी ने उनकी फीस भरी थी.
Also Read: UP Chunav 3rd Phase LIVE: UP में 3 बजे तक 48.81% मतदान, ललितपुर में सबसे ज्यादा 59.13% वोटिंग
मंच पर भाषण देने पहुंचे ब्रजेश पाठक भी अपने पिता को याद करके भावुक हो गए. यहां तक कि ब्रजेश पाठक लोगों के सामने रोने लगे. काफी देर तक वो गमगीन दिखे. कुछ देर बाद खुद को संभाला और लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन में ब्रजेश पाठक ने लोगों से समर्थन देने की अपील की. कहा कि इस बार चुनाव में जीतकर वो जनता के अधूरे कामों को पूरा करेंगे. यूपी में बीजेपी की सरकार तय है.