लखनऊ के बलरामपुर हॉस्पिटल के पास अचानक गड्ढे में चली गई कार, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कही ये बात
लखनऊ सिटी स्टेशन की ओर से जा रही एक कार जैसे ही बलरामपुर अस्पताल के पास पहुंची तो अचानक सड़क धंस गई. जिसके बाद कार पूरी तरह से गड्ढे में समा गई. आनन-फानन में किसी तरह कार सवार लोगों को सुरक्षित निकाला गया.
By Radheshyam Kushwaha | July 4, 2023 4:21 PM
लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित बलरामपुर अस्पताल के पास अचानक सड़क धंस गई. इस दौरान वहां से गुजर रही एक कार गड्ढे में समा गई. गड्ढे में कार गिरने से मौके पर अफरा तफरी मच गई. हालांकि कार में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकल लिए गए. बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं. कई जगहों से सड़क धंसने की भी खबर सामने आ रही है.
जानकारी के अनुसार, सिटी स्टेशन की ओर से एक कार आ रही रही थी. कार जैसे ही बलरामपुर अस्पताल के पास पहुंची तो अचानक सड़क धंस गई. जिसके बाद कार पूरी तरह से गड्ढे में समा गई. हालांकि इस दौरान कोई दुखद घटना नहीं घटी. कार सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकले गए. पिछले कुछ दिनों से लखनऊ में हो रही बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. शहर में जगह-जगह जलभराव और सड़कों के टूटने की खबर आ रही हैं. महज आधे घंटे की बारिश से शहर का अधिकांश इलाका जलमग्न हो चुका है.
ये है भाजपा के गड्ढे मुक्त उप्र के दावे का ज़मींदोज़ सच।
बलरामपुर हॉस्पिटल के पास सड़क धसने से गंभीर दुर्घटनाएँ हो सकती हैं क्योंकि आम जनता के अलावा यहाँ से बसें और एंबुलेंस भी आती-जाती हैं, इसकी तुरंत पक्की मरम्मत करवा कर भ्रष्टाचारियों पर तत्काल कार्रवाई हो। pic.twitter.com/DKEBDBmlWW
इस घटना के बाद सियासत भी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी की मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ये है भाजपा के गड्ढे मुक्त यूपी के दावे का जमींदोज़ सच. बलरामपुर हॉस्पिटल के पास सड़क धसने से गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं. क्योंकि आम जनता के अलावा यहां से बसें और एंबुलेंस भी आती-जाती हैं. इसकी तुरंत पक्की मरम्मत करवा कर भ्रष्टाचारियों पर तत्काल कार्रवाई हो.