CBSE 12th Results 2023: नोएडा की कीर्ति ने हासिल किया 93% फीसदी अंक, लखनऊ में आयुषी रही टॉपर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. CBSE ने तय किया है कि इस साल रिजल्ट के साथ स्टूडेंट्स की फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी नहीं देगा. लखनऊ के LPS की आयुषी चौहान ने 98.6% मार्क्स के साथ शहर की टॉप स्कोरर हैं.

By Sandeep kumar | May 12, 2023 1:19 PM
an image

Lucknow : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. बोर्ड ने शुक्रवार को रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि इस साल 12वीं कक्षा में 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट उत्तीर्ण हुए हैं. CBSE ने तय किया है कि इस साल रिजल्ट के साथ स्टूडेंट्स की फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी नहीं देगा.

बेवजह के कॉम्पिटिशन से स्टूडेंट्स को बचाने के लिए इस साल मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं की जा रही है. छात्राओं का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में छह फीसदी अच्छा है. छात्राओं का पास प्रतिशत 90.68 रहा है, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 84.67 रहा है.

LPS की आयुषी चौहान ने पाया 98.6% मार्क्स

सीबीएसई के 38 लाख छात्र अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ के LPS की आयुषी चौहान ने 98.6% मार्क्स के साथ शहर की टॉप स्कोरर हैं. वही, दिलप्रीत सिंह ने 97.8% मार्क्स हासिल कर छात्रों में सबसे आगे रहे. वहीं गाजियाबाद के इंदिरापुर स्थित सेंट टेरेसा स्कूल की छात्रा आस्था मिश्रा ने 99.4 फीसदी अंक पाए हैं.

कैम्ब्रिज स्कूल की कीर्ति शर्मा ने पाया 93% मार्क्स

वहीं नोएडा के कैम्ब्रिज स्कूल की छात्रा कीर्ति शर्मा ने 93 फीसदी अंक हासिल किया है. इस बार सीबीएसई 12वीं में गौतमबुद्धनगर का परिणाम 87.33 प्रतिशत रहा. आपको बता दें कि जिले में 18476 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी. जिसमें से मात्र 16136 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं नोएडा क्षेत्र का परिणाम इस बार 80.36 प्रतिशत रहा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version