Lucknow News : केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार को राजधानी आ रहे हैं. वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मंथन करने के लिये राजधानी आ रहे हैं.
भाजपा के सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार का दिन काफी अहम है. कारण, अमित शाह आज चुनावी गणित पर पदाधिकारियों आदि के साथ मंथन करने की तैयारी कर रहे हैं. वे दोपहर करीब तीन बजे पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बीच वह आगामी चुनाव को लेकर खास रणनीति बनाने पर भी अपने विचार रखेंगे.
रूठों को मनाने की है तैयारी : इस बीच अमित शाह पार्टी से कुछ नाराज़ चेहरों को मनाने के साथ ही नॉनपरफॉर्मर विधायकों पर भी अपने विचार रखेंगे. पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, हाल में हुये मंत्रिमंडल के फेरबदल में कुछ चेहरों को यह आस थी कि वह भी मंत्री बन सकेंगे. मगर ऐसा न हो सका. इस कारण कई नेता बुरा माने बैठे हैं. इसे लेकर अमित शाह रूठों को मनाने के साथ ही पार्टी के संगठन को चौतरफा मजबूत करने पर शुक्रवार को विशेष जोर देंगे.
नॉनपरफॉर्मर विधायकों पर गिरेगी गाज : केंद्रीय मंत्री अमित शाह भाजपा के थिंक टैंक हैं. संगठन को मजबूत बनाने और चुनावी रणनीतियों को सटीक तरह से सफल बनाने में उनका कोई सानी नहीं माना जाता. ऐसे में वे आज की अपनी ताबड़तोड़ बैठकों के दौरान प्रदेश चुने गए विधायकों में से नॉनपरफॉर्मर विधायकों पर गाज गिरा सकते हैं. सूत्रों की माने तो वे उन्हें अपनी छवि को सुधारने और संबंधित विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने का टार्गेट दे सकते हैं.
लखनऊ में तैनात एएसपी की पत्नी ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाए सनसनीखेज आरोप
“इंद्रेश मुझे मार देगा…” कहने के बाद लापता हुई महिला सिपाही की खेत में मिली लाश — दर्दनाक साजिश का खुलासा
कारगिल विजय दिवस पर योगी आदित्यनाथ का भावुक नमन: शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, दुश्मन को याद दिलाई हार!
लखनऊ: 13 वर्षीय दिव्यांग नाबालिग बच्ची से होटल में दुष्कर्म, तीन आरोपी हिरासत में