Chandra Grahan Today: चंद्र ग्रहण शुरू, यूपी में दिखेगा या नहीं, कब होगा समाप्त, जानें डिटेल्स
Chandra Grahan Today: अयोध्या धाम के पंडित अम्बरीश मिश्र ने बताया कि आज रात में 8 बजकर 44 मिनट के बाद चंद्र ग्रहण लग गया है. लेकिन चंद्र ग्रहण उत्तर प्रदेश में दिखाई नहीं देगा. इस दौरान सभी कार्य किए जाएंगे.
By Radheshyam Kushwaha | May 5, 2023 9:00 PM
Chandra Grahan 2023 Timing In UP: चंद्र ग्रहण लग चुका है. यह साल का पहला चंद्र ग्रहण है. हालांकि आज रात में लगने वाला चंद्र ग्रहण उत्तर प्रदेश में दिखाई नहीं देगा. उत्तर प्रदेश में चंद्र ग्रहण का सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. ग्रहण के दौरान उत्तर प्रदेश के सभी मंदिर खुले रहेंगे. इस दौरान पूजा-पाठ और सभी धार्मिक कार्य भी किये जाएंगे. भारतीय समय के अनुसार यह चंद्र ग्रहण आज रात 08 बजकर 44 मिनट से शुरू हो जाएगा और देर रात 01 बजकर 01 मिनट पर खत्म होगा. चंद्र ग्रहण लगभग 4 घंटे 15 मिनट तक रहेगा. यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा. जिसे पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण भी कहा जाता है. कई साल के बाद बुद्ध पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण का एक साथ दुर्लभ संयोग बन रहा है. यह चंद्र ग्रहण तुला राशि और स्वाति-अनुराधा नक्षत्र में लग रहा है.
यूपी में नहीं दिखाई देगा साल का पहला चंद्र ग्रहण
अयोध्या धाम के पंडित अम्बरीश मिश्र ने बताया कि आज रात में 8 बजकर 44 मिनट के बाद चंद्र ग्रहण लग जाएगा. लेकिन चंद्र ग्रहण उत्तर प्रदेश में दिखाई नहीं देगा. इस दौरान सभी कार्य किए जाएंगे. हालांकि चंद्र ग्रहण का प्रभाव व्यक्ति के जीवन में जरूर पड़ेगा. क्योंकि ग्रहण काल के दौरान निकलने वाली नकारात्मक शक्तियां से कोई बच नहीं सकता है. इसलिए गर्भवती महिलाओं को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. ग्रहण के दौरान चंद्रमा तुला राशि में मौजूद रहते हुए केतु से पीड़ित रहेंगे. मिथुन, कर्क, तुला और मकर राशि वालों का सावधान रहना होगा. इन राशियों पर ग्रहण का प्रभाव देखने को मिलेगा.
इन जगहों पर दिखाई देगा ग्रहण
साल का पहला चंद्र ग्रहण उत्तर प्रदेश में नहीं दिखाई देगा. यह चंद्र ग्रहण एशिया, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण पूर्वी यूरोप के कुछ भागों में दिखाई देगा. आज लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इसलिए यहां इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. हालांकि चंद्र ग्रहण का प्रभाव जरूर पड़ेगा. चंद्र ग्रहण के दिन 12 साल बाद मेष राशि में चतुर्ग्रही योग बन रहा है. मेष राशि में सूर्य, बुध, गुरु और राहु का चतुर्ग्रही योग बन रहा है. ऐसे में कुछ राशियों को इससे बंपर लाभ मिलने वाला है. इस ग्रहण से मिथुन, सिंह, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों को लाभ होगा.