UP News: लखनऊ में कक्षा 5 की छात्रा के साथ हैवानियत, जंगल किनारे बेसुध हालत में छोड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार

छात्रा के मुताबिक आरोपी उसे धोखे से जंगल किनारे ले जाने लगा. उसने विरोध किया तो इसी दौरान इस्माइल का दोस्त अमराई गांव निवासी जावेद उर्फ चांद बाबू भी आ गया. दोनों उसे जबरन जंगल में खींचकर ले गए और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद आरोपियों ने छात्रा के साथ हैवानियत की.

By Sanjay Singh | November 17, 2023 11:08 AM
feature

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में चिनहट में कक्षा पांच की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी छात्रा को बेसुध हालत में छोड़कर भाग गए. पीड़ित छात्रा ने ने घरवालों को पूरी घटना बताई. इसके बाद परिजनों की तहरीर पुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. लखनऊ के चिनहट में कक्षा 5 की 12 वर्षीय छात्रा का दोस्त उसे बहला फुसलाकर कर अपने साथ बाइक से जंगल पर लेकर चला गया. यहां उसका एक दोस्त पहले से था. आरोप है कि दोनों छात्रों ने धमकाते हुए उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फरार हो गए. हैवानियत से बेहाल छात्रा बेहोशी हो गई. इस बीच छात्रा के काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजन उसे खोजते हुए जंगल के किनारे पहुंचते तो वहां छात्रा मिली. घर पर होश में आने पर छात्रा ने परिजनों को मामले की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने चिनहट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया.

छात्रा के पिता के मुताबिक उनकी बेटी लखनऊ में चिनहट स्थित घर से शाम सात बजे घर से निकली थी रात दो बजे तक नहीं घर नहीं लौटी. उसकी तलाश में कॉलोनी में लोगों से काफी जानकारी के बाद भी कुछ पता नहीं चला. रिश्तेदारों से भी जानकारी की गई. किसी को भी बेटी के बारे में कुछ पता नहीं था. इस बीच तलाश करने पर बेटी जंगल किनारे बेसुध हालत में मिली. छात्रा ने बताया कि नौबस्ता निवासी इस्माइल से उसकी दोस्ती थी. वह उसे घूमने के बहाने मोटरसाइकिल पर ले गया, उसने आधे घंटे में छोड़ने की बात कही.

Also Read: Chhath Puja 2023: नहाय-खाय के साथ छठ की शुरुआत, घरों से लेकर घाट हुए गुलजार, जानें महापर्व की खास बातें
घुमाने के बहाने जंगल किनारे ले गया युवक

छात्रा के मुताबिक आरोपी उसे धोखे से जंगल किनारे ले जाने लगा. उसने विरोध किया तो इसी दौरान इस्माइल का दोस्त अमराई गांव निवासी जावेद उर्फ चांद बाबू भी आ गया. दोनों उसे जबरन जंगल में खींचकर ले गए और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद आरोपियों ने छात्रा के साथ हैवानियत की. इस बीच विरोध करने पर आरोपियों ने छात्रा से मारपीट की.

छात्रा की आरोपी युवक से थी दोस्ती

पुलिस के मुताबिक छात्र की इस्माइल से अक्सर बात होती थी. दोनों के बीच दो दिन पहले भी बातचीत छात्रा की मां ने सुन ली थी, उन्होंने छात्रा को काफी डांटा था. इस पर उसने इस्माइल को अपने घर के पास बुलाया. एडीसीपी सैयद अली अब्बास के मुताबिक छात्रा खुद इस्माइल के साथ गई थी, पर इस्माइल ने अपने दोस्त को बुला लिया. छात्रा ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. उसका मेडिकल परीक्षण करा लिया गया है. अब कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा. आरोप है कि दोनों लड़कों ने उसे पुलिस को जानकारी देने पर दोबारा यही हाल करने की धमकी दी. छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर इस्माइल और जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों की उम्र 18 से 19 वर्ष है यह लोग वेल्डिंग का काम करते हैं. प्रकरण में गैंगरेप, पॉक्सो एक्ट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version