तिलक और जनेऊ मिटाना चाहता था औरंगजेब… गुरु तेग बहादुर ने दी चुनौती, संदेश यात्रा पर बोले सीएम योगी

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से शुरू हुई श्री तेग बहादुर संदेश यात्रा में भाग लिया. यह यात्रा गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष को समर्पित है. सीएम योगी ने उनके बलिदान को सनातन धर्म की रक्षा का प्रतीक बताया.

By Shashank Baranwal | July 12, 2025 12:03 PM
an image

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को श्री तेग बहादुर संदेश यात्रा में शामिल हुए. यह यात्रा साहिब श्री गुरु तेग बहादुर महाराज के 350वें शहीदी वर्ष को समर्पित है. इस मौके पर सीएम योगी ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया. यहां उन्होंने गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को सनातन धर्म की रक्षा के लिए सबसे बड़ा उदाहरण बताया.

‘350 वर्षों के बलिदान और इतिहास का जीवंत रूप’

मुख्यमंत्री योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु तेग बहादुर महाराज की 350वीं शहीदी दिवस का पहला कार्यक्रम आज राजधानी लखनऊ से शुरू की जा रही है. यह यात्रा दिल्ली की ऐतिहासिक गुरुद्वारे की तरफ प्रस्थान करेगी. सीएम योगी ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से 350 वर्षों के बलिदान और इतिहास को जीवंत रूप देने का कार्य कर रही है.

यह भी पढ़ें- पुलिस की ट्रेनिंग ले रही महिला की संदिग्ध मौत, शौचालय में लटकता मिला शव

यह भी पढ़ें- अनुशासनहीनता पर सख्त SSP, कांवड़ ड्यूटी से गायब 27 पुलिसकर्मी सस्पेंड

‘तिलक और जनेऊ को समाप्त करना औरंगजेब का मकसद’

सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वो कालखंड कैसा रहा होगा, जब औरंगजेब जैसा क्रूर और बर्बर शासक था. उस समय एक जगह से नहीं हर तरफ से अत्याचार के समाचार मिलते थे. औरंगजेब का मकसद ही था कि तिलक और जनेऊ को समाप्त कर दे. सनातन धर्म को हमेशा के लिए खत्म कर दो. औरंगजेब ने इस्लामीकरण के जिस बड़े अभियान को लेकर आगे बढ़ा था, उसमें सबसे पहले चुनौती गुरु तेग बहादुर महाराज ने दी थी.

‘गुरु तेग बहादुर जी पर इस्लाम कुबूल करने का दबाव’

सीएम योगी ने कहा कि औरंगजेब ने भय, प्रलोभन और तरह-तरह के अत्याचार के जरिए गुरु तेग बहादुर जी पर इस्लाम कुबूल करने का दबाव बनाया. लेकिन वे अपने पथ से कभी पीछे नहीं हटे. उन्होंने अपनी शहादत देकर आने वाली पीढ़ी को एक प्रेरणा दी. शहादत की परंपरा पर वर्तमान भारत की नींव खड़ी है. सीएम योगी ने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरी है. इसकी नींव में शहादत और बलिदान है, जिसमें चार-चार साहिबजादे देश और धर्म की रक्षा करने के लिए बलिदान देने में संकोच नहीं करते हैं.

यह भी पढ़ें- राजनाथ सिंह का दो दिवसीय लखनऊ दौरा, पूर्व सीएम चंद्रभानु गुप्ता की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

शीशगंज गुरुद्वारा पहुंचेगी संदेश यात्रा

गुरु तेग बहादुर महराज के 350वीं शहीदी वर्ष को समर्पित श्री तेग बहादुर संदेश यात्रा लखनऊ से शुरू होकर कानपुर, इटावा, आगरा होते हुए दिल्ली के चांदनी चौक स्थित शीशगंज गुरुद्वारा पहुंचकर समाप्त होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version