UPPSC/UPSSSC भर्ती: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सौंपे नियुक्ति पत्र, दिया ईमानदारी से लोकसेवा करने का संदेश

इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश सरकार की अन्य नीतियों के बारे में जानकारी देने के साथ ही नवनियुक्ति युवाओं को ईमानदारी के साथ लोकसेवा करने का संदेश दिया...

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2021 7:12 PM
feature

UPPSC/UPSSSC भर्ती: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) एवं उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा चयनित अधिकारियों व कर्मचारियों को नियुक्ति-पत्र वितरीत किया. इस बीच उन्होंने प्रदेश सरकार की अन्य नीतियों के बारे में जानकारी देने के साथ ही नवनियुक्ति युवाओं को ईमानदारी के साथ लोकसेवा करने का संदेश दिया. गन्ना एवं सिंचाई विभाग में नियुक्त किए गए इन युवाओं को सीएम ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपे.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक समय था जब उत्तर प्रदेश में भर्ती बिना धांधली के नहीं हो पाती थी. मगर आज इसी उत्तर प्रदेश में हर नियुक्ति में ईमानदारी बरती जा रही है. उन्होंने कहा, ‘आज उत्तर प्रदेश देश में नंबर दो की अर्थव्यवस्था बन चुका है.’ उन्होंने कहा कि इस मुकाम को पाने के लिए कई लोगों की नाराजगी को झेलना पड़ा है. मगर जब प्रदेश की 25 करोड़ जनता का विकास करना है तो चाहे जितने लोगों की नाराजगी झेलनी पड़े, हम झेलेंगे. उन्होंने कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में जैसे ही भर्तियां शुरू होती थीं तो एक परिवार के चाचा-भतीजा-मामा झोला लेकर वसूली करने चल पड़ते थे लेकिन अब इसी प्रदेश में ऐसा कुछ नहीं होता. वह दिन चले गए.

उन्होंने नवनियुक्त अधिकारियों को संदेश देते हुए कहा कि ईमानदारी के साथ लोकसेवा की भावना को अपनाते हुए अपनी इस नई जिम्मेदारी का वहन करें. एक समय था जब UPPSC और UPSSSC में भ्रष्टाचार चर्म पर था. मगर आज हर नियुक्ति ईमानदारी से की जा रही है. इसके लिए ये दोनों विभाग बधाई के पात्र हैं. किसी भी देश-प्रदेश के विकास में अधिकारियों का ईमानदार होना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा, ‘दौड़ता हुआ उत्तर प्रदेश बनने और बनाए रखने के लिए सच्ची और पूरी ईमानदारी के साथ लोकसेवा की भावना के साथ काम करने की आवश्यकता है. आप देश-प्रदेश की रीढ़ की हड्डी हैं. आप अपनी ईमानदारी से देश को विकास के पथ पर ला सकते हैं.’


Also Read: UP Assembly Live: विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पेश किया सरकार का ‘नजरिया’, विरोधियों पर बरसे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version