Ayodhya: अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, रामलला और हनुमानगढ़ी के किए दर्शन, देखें फोटो

22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है. इस दिव्य आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे. उन्होंने पहले हनुमान गढ़ी फिर रामलला के दर्शन किए. इसके बाद आयोजन की तैयारियों के बारे में जानकारी ली.

By Amit Yadav | January 19, 2024 1:15 PM
an image

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन-पूजन किए. संकट मोचन हनुमान के दर्शन कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामलला के दर्शन, आरती व परिक्रमा की. उनका यहां 11 दिन के अंदर तीसरा दौरा है.

शुक्रवार सुबह रामनगरी पहुंचने के बाद सीएम योगी हनुमान गढ़ी पहुंचे. वहां बजरंगबली के दर्शन पूजन किए. हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला के दर्शन-पूजन किए.

22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों की जानकारी लेने सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में हैं. वह सबसे पहले हनुमान गढ़ी पहुंचे. वहां उन्होंने हनुमान जी की पूजा की. मंदिर में महंत व अन्य पुजारियों से वार्ता की.

मात्र तीन बाद 22 जनवरी को श्रीरामलला अपने भव्य-दिव्य मंदिर में विराजमान होंगे. सीएम ने राम मंदिर में तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वर्तमान में मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान चल रहा है.

शुक्रवार सुबह रामनगरी पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया. 11 दिन के भीतर (9 जनवरी, 14 जनवरी और 19 जनवरी) सीएम का रामनगरी का यह तीसरा दौरा है। मुख्यमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से प्राण-प्रतिष्ठा से जुड़ी तैयारियों के संदर्भ में भी जानकारी ली.

अपडेट हो रही है…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version