UP Chunav 2022: चित्रकूट में अभद्रता से रोईं कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला भारती, विरोध में हाईवे पर लेटी…
चित्रकूट शहर में मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे उस समय हाईवे पर जाम लग गया, जब चित्रकूट सदर सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला भारती ने लेटकर प्रदर्शन शुरू किया. उनके आसपास कार्यकर्ताओं और दूसरे लोगों की भीड़ जुटने से वाहन की आवाजाही ठप हो गई.
By संवाद न्यूज | February 22, 2022 7:19 PM
UP Eletcion 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रतिद्वंद्वियों के बीच तीखे बयानों का सिलसिला बड़े नेताओं के बीच जारी है. इसी जुबानी जंग में कई बार कुछ नेता भाषा की मर्यादा भूल जाते हैं. चित्रकूट में कांग्रेस की महिला प्रत्याशी ने बसपा प्रत्याशी के समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला और दलित होने को निशाना बनाकर अभद्रता की बात की. उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की.
चित्रकूट शहर में मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे उस समय हाईवे पर जाम लग गया, जब चित्रकूट सदर सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला भारती ने लेटकर प्रदर्शन शुरू किया. उनके आसपास कार्यकर्ताओं और दूसरे लोगों की भीड़ जुटने से वाहन की आवाजाही ठप हो गई. समझाने के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ.
निर्मला भारती ने पत्रकारों को अभद्रता किए जाने की बात बताई. उन्होंने कहा कि उनके साथ बसपा प्रत्याशी के समर्थकों ने नोनार गांव में अभद्रता की. वो सुबह 8 बजे प्रचार करने गई थीं. उनका आरोप है कि वहां बसपा प्रत्याशी के समर्थक भी प्रचार करने के लिए आए थे. एक गाड़ी पर सवार कुछ बसपा समर्थकों ने कहा कि उन्हें किसी के घर में जाकर चौका-बर्तन का काम करना चाहिए. चुनाव लड़ना उनका काम नहीं है. जब साथी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई.
निर्मला भारती ने कहा कि सामंतवादी सोच रखने वाले लोग उनके मैदान में उतरने को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें दुश्मन समझते हैं. कांग्रेस ने दलित की गरीब बेटी को टिकट देकर उसका सम्मान बढ़ाया है. दलितों की नेता बनने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती की पार्टी ने ऐसे लोगों को टिकट दिया हैं, जो महिलाओं का सम्मान करना तक नहीं जानते. उन्होंने कहा अपने साथ अपमान के खिलाफ लोगों से साथ खड़े होने की अपील की. उन्होंने सुरक्षा गार्ड भी साथ नहीं होने की बात बताई है.