UP Election 2022: करीब ढाई साल बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को अमेठी पहुंचे. खास बात यह रही कि राहुल गांधी ने अपनी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ ‘भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा’ में शिरकत की. इसे संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र-राज्य की बीजेपी सरकार पर हमले किए. राहुल गांधी ने अमेठी से जुड़ी यादों का जिक्र भी किया.
राहुल गांधी ने अमेठी की जनता को संबोधित करते हुए किसान बिल का भी जिक्र किया. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी कृषि कानून लेकर आए. उस समय पीएम मोदी ने कहा था कि इस बिल से किसानों को फायदा मिलेगा. एक साल बाद भी जब किसान कानून के विरोध में खड़े रहे तो पीएम मोदी ने दुख जताकर बिल को वापस ले लिया. हमने सवाल किया किसान आंदोलन के दौरान जो किसान मारे गए उन्हें मुआवजा देने के लिए क्या किया गया. जवाब में सरकार ने कहा कोई किसान नहीं मारा गया.