UP News: शादी के लिए साजिश, प्रेमिका के पिता का फोन चुराकर सीएम को धमकाने वाला गिरफ्तार, जानें फिर क्या हुआ…

सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को कानपुर में गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तो चौकाने वाला मामला सामने आया है. आरोपी अपनी प्रेमिका के पिता को फंसाना चाहता था.

By Sandeep kumar | April 25, 2023 10:43 PM
an image

Lucknow : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को कानपुर में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने डायल 112 पर मैसेज के जरिए सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद लखनऊ में इस मामले में मुकदमा दर्ज कर, पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को कानपुर के बाबूपुरवा से गिरफ्तार किया है.

आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तो चौकाने वाला मामला सामने आया है. आरोपी अपनी प्रेमिका के पिता को फंसाना चाहता था, मगर अपने ही बुने हुए जाल में फंस गया. बताया जा रहा है कि मोबाइल खो जाने का प्रार्थना पत्र 2 दिन पूर्व इसी युवक ने बाबू पुरवा में दिया था.

10 दिन पहले प्रेमिका के पिता का फोन किया था चोरी

दरअसल , बाबूपुरवा निवासी आमीन नाम के युवक को बाबूपुरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक युवक ने गर्लफ्रेंड के पिता को फंसाने के लिए मोबाइल से सीएम को जान से मार देने का मैसेज डायल 112 पर भेजा था. उसने गर्लफ्रेंड के पिता का मोबाइल चोरी किया. उसी चोरी के मोबाइल से सीएम को धमकी भरा मैसेज डायल 112 पर भेज दिया. पुलिस जब इस मामले में जांच में जुटी तो फोन के मालिक से पूछताछ की गई.

फोन मालिक ने बताया कि 10 दिन पहले ही उसका फोन चोरी हो गया था. लोगों से भी पूछताछ की गई तो मालूम पड़ा कि आरोपी युवक गर्लफ्रेंड के पिता को पसंद नहीं करता था. क्योंकि लड़की का पिता आमीन से रिश्ते को लेकर खुश नहीं था. इसलिए युवक ने गर्लफ्रेंड के पिता को फंसाने के लिए इस तरह से धमकी भरा मैसेज डायल 112 पर भेज दिया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

एसीपी बाबूपुरवा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बेगम पुरवा निवासी आमीन को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान आमीन उर्फ छोटू ने बताया है कि सज्जाद हुसैन नाम के व्यक्ति के घर से 10 दिन पहले मोबाइल चोरी किया था। मोबाइल को फेंक दिया। उससे सिम निकाल कर अपने मोबाइल में सिम लगा कर धमकी दी। मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version