भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य स्थगित, न्यास ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, कहा- देश की सुरक्षा महत्वपूर्ण

अयोध्या / लखनऊ : लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ भारतीय जवानों की झड़प में 20 जवानों के शहीद होने की घटना के बाद राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में मंदिर निर्माण कार्य शुरू करने की योजना पर तत्काल टाल दी है. ट्रस्ट ने भारतीय जवानों की शहादत को नमन करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है. वहीं, कई हिंदू संगठनों ने चीन के खिलाफ अयोध्या में प्रदर्शन किये.

By Kaushal Kishor | June 19, 2020 3:18 PM
an image

अयोध्या / लखनऊ : लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ भारतीय जवानों की झड़प में 20 जवानों के शहीद होने की घटना के बाद राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में मंदिर निर्माण कार्य शुरू करने की योजना पर तत्काल टाल दी है. ट्रस्ट ने भारतीय जवानों की शहादत को नमन करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है. वहीं, कई हिंदू संगठनों ने चीन के खिलाफ अयोध्या में प्रदर्शन किये.

जानकारी के मुताबिक, राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कहा है कि राम मंदिर निर्माण कार्य को तत्काल टाल दिया है. ट्रस्ट ने कहा है कि ”देश में हालात के अनुसार (मंदिर का) निर्माण शुरू करने का फैसला किया जायेगा और इसकी आधिकारिक घोषणा की जायेगी.” साथ ही कहा है कि भारत और चीन की सीमा पर स्थिति गंभीर है. देश की रक्षा सबसे महत्वपूर्ण है.

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भारत-चीन सीमा पर उपजे विवाद के बाद शहीद हुए भारतीय जवानों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. वहीं, अयोध्या में कई हिंदू संगठनों ने अयोध्या में चीन का विरोध करते हुए चीनी झंडा जलाया.

साथ ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका और चीनी सामान को नष्ट कर विरोध जताया. मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य न्यास को सौंप दिया था. इसके बाद मंदिर निर्माण के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की स्थापना की गयी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version