गौर हो कि यूनाइटेड किंगडम (UK) तथा अन्य यूरोपियन यूनियन के देशों में कोविड के नये वायरस को लेकर जहां अलर्ट है. वहीं, लंदन से आने वाले एक परिवार के तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की खबर मिलते प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड में आ गये है.
मीडिया रिपोर्ट में सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन के हवाले से बताया जा रहा है कि मेरठ में 77 व्यक्ति दूसरे देशों से आए हैं. इनमें 9 दिसंबर से पहले 35 व्यक्ति, जबकि 9 दिसंबर के बाद 42 व्यक्ति मेरठ में आए थे. इन्हीं में एक ही परिवार के तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
यह परिवार 14 दिसंबर की रात को लंदन से एयरपोर्ट से पहले दिल्ली और फिर 15 दिसंबर को मेरठ आया था. विदेश से आने वाले सभी 77 लोगों की कोरोना की जांच करायी गयी है. जिनमें कुछ की रिपोर्ट आयी है. जबकि, अन्य की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मृतकों की कुल संख्या 1,47,343 हो गयी है. जबकि, संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,01,69,118 हो गये. वहीं, महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ब्रिटेन से आयी एक महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी है. महिला यात्री ब्रिटेन से कुछ हफ्ते पहले ही महाराष्ट्र के औरंगाबाद आयी थी.
Also Read: Congress ने किसानों के साथ की वादा खिलाफी, अब ट्रैक्टर पर चढ़कर करना चाहती है एक्टिंग : ज्योतिरादित्य सिंधिया
Upload By Samir Kumar